Solar System
आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने घर के लिए कितना बड़ा सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए काफी सारे लोग जो वह अपने घर के बिजली बिलों से परेशान हो चुके हैं वह चाहते हैं कि हम बिजली बिल से छुटकारा मिले
और हम अपने घर के लोड को भी जो है वह कम ना करें तो ऐसे में सबसे बेस्ट ऑप्शन जो सोलर सिस्टम ही हैं। सोलर सिस्टम के अंदर आपको सिर्फ एक बार पैसो का खर्च है
उसके बाद मैं आपको 20 से 25 साल सोलर पैनल की ओर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि सोलर पैनल कभी जल्दी से खराब नहीं होती हैं। सिर्फ आपको उन्हें टाइम टो टाइम मेंटेनेंस करना होगा।
जितना हमें पता है की ज्यादातर घरों के लिए 1kw का सोलर पैनल ही सही विकल्प है। जिनके घरों में प्रति माह 150 यूनिट बिजली की खपत होती है उन्ही के लिए। तो आज हम बात करने वाले है 1kw Solar Panel Lagwane Ka Kahech के बारेमे।
1KW Solar Panel Price in 2024?
सोलर सिस्टम दो अलग-अलग टाइप के होते हैं एक होता है ऑन ग्रिड (On Grid) और दूसरा होता है ऑफ ग्रिड (Off Grid) ऑन ग्रिड सिस्टम वो होता है जिसमें पावर को स्टोर करने के लिए बैटरीज का यूज़ नहीं होता
जबकि ऑफ ग्रेड के अंदर पावर को स्टोर करने के लिए बैटरीज इसका यूज होता है 1 किलो वोट का सिस्टम काफी छोटा सिस्टम होता है और इसीलिए यह हमेशा बैटरी के साथ में लगाया जाता है।
1 किट का सोलार सिस्टम एक दिन के अंदर चार से लेके पांच यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का बना देता है सर्दियों में ये थोड़ी कम बनाता है गर्मियों में थोड़ी ये ज्यादा बनाता है। लेकिन पूरे साल का अगर एवरेज देखें तो
1kw Solar System एक दिन के अंदर एप्रोक्सीमेटली चार से लेके 5 Unit इलेक्ट्रिसिटी का बना देता है अगर आपके घर की रिक्वायरमेंट 4 se 5 Unit पर डे की रहती है तो फिर आपको 1kw Solar System ही लगाना चाहिए।
1 किलोवाट के सिस्टम पर हम क्या-क्या चला सकते हैं
तो आपके घर के अंदर जो भी नॉर्मल लोड है फॉर एग्जांपल 10 से 12 led bulb हो गया तीन से चार पंखे हो गए एक कूलर हो गया टीवी हो गया जो भी आपका बेसिक लोड है वो इस 1Kilowatt Solar System पर बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है।
2024 में 1kw के सोलर सिस्टम को लगवाने का खर्च।
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के अंदर 1kw के ही Solar Panel Installation किया जाता है मार्केट में सोलर पैनल मेनली तीन अलग-अलग टेक्नोलॉजीज के मिलते हैं एक है poly christen दूसरा है Mono Park Half Cut और तीसरी है Top Corn Half Cut
1kW Mono Perc Half Cut Panel लेने जा जाते हैं तो ये आपको 22000 से लेकर ₹250000 हजार रुपये तक मिल जाता है। TOPcon Half-Cut पैनल लेने जाते हैं मार्केट में तो ये आपको 24000 से लेकर 26000 हजार रुपये तक मिल जायेगा।
सोलर इन्वर्टर का खर्च
1kw Solar System के लिए इन्वर्टर की भी जरुरत होती है। तो आपको PWM Inverter खरीदना होगा, जिसकी कीमत मार्केट में 7 से 8 हजार रुपये के बिच है।
बैटरी का खर्च
सिस्टम के अंदर आप लोग एक बैटरी भी लगा सकते हैं या फिर आप दो बैटरी भी लगा सकते हैं अगर आप लोग 150AH की c10 रेटिंग की बैटरी लेने जाते हैं मार्केट में जो कि 5 साल वारंटी के साथ में आती है तो यह बैटरी आपको 16000 हजार से लेकर 18,000 हजार रुपये तक मिल जाएगी।
यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप दो बैटरी लगा सकते है तो ये आपको मार्किट में 32000 से लेकर ₹36000 हजार रुपये के बीच में मिलने वाली है। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
1KW सोलर पैनल लगवाने का टोटल खर्च
यदि आप सस्ते में लगाना चाहते हैं तो फिर आपको Mono Perc Half Cut Panel यूज करना चाहिए पड इन्वर्टर यूज करना चाहिए और साथ ही आपको एक ही बैटरी लगानी चाहिए और स्ट्रक्चर की बात करें तो
आप नॉर्मल लोहे का स्ट्रक्चर आप लगवा हैं तो आपको पुरे Off gird 1kw solar system को लगवाने का खर्च 52000 से लेकर ₹55000 हजार के बिच आता है।
में कितनी Solar Subsidy देगी देखो गवर्नमेंट जो सब्सिडी देती है वो सिर्फ और सिर्फ On-Grid Ssystem पर ही देती है Off-Grid System पर कोई भी सब्सिडी नहीं मिलती है
इसेभी पढ़िए – दो पंखा एक टीवी के लिए सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी कितना लगाएं जाने सभ कुछ!