Without Battery 2kw Solar System
आम घरों के लिए 2kw Solar System एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि 2kw Solar System 1 दिन में लगभग 10 यूनिट्स बिजली बन सकता है. यानि पूरी माह 300 यूनिट्स बिजली (Units Bijli) बन सकता है।
सामान्य घर के लिए प्रति माह 100 से लेकर 150 यूनिट्स बिजली की ही जरुरत होती है। इसी लिए 2kw Solar System सामान्य घर के लिए बेस्ट है। जोकि अपने जरूरतों को पूरा कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आपको Without Battery Solar System लगवाने में कितना खर्च आएगा, और क्या है ये Without Battery Solar System चलिए जानते है।
आपको सिर्फ दिन में ही लोड चलाने की जरूरत पड़ती है तो आप बिना Battery वाला सोलर सिस्टम लगवा सकते है। क्योंकि दिन में आपका ज्यादातर लोड Solar panel से ही चल सकता है .
इसीलिए काफी लोग यही सोचते हैं कि उनको ऐसा Solar System मिल जाए जो कि बिना बैटरी के चल जाए और उनका बैटरी का खर्चा भी बच जाए. तो मार्केट में आपको ऐसे कुछ Solar System मिल जाते हैं जो कि आप बिना बैटरी भी चला सकते हैं.
अगर आपका बजट कम है और कम पैसों में ही 2 kilo watt solar panels खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप poly panel ले सकते हैं. जो कि आपको लगभग 56000 में 2 kilowatt के मिल जाएंगे।
लेकिन कम धूप में और बारिश के दिनों में यह Solar Panel काफी कम बिजली बना पाता है। जिसके कारण इनकी पावर जेनरेशन बारिश के दिनों में और सर्दियों में काफी कम रहती है.
2kw Mono Perc Solar Panel Price :
अगर आपका बजट अच्छा है और आप अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल Good technology solar panel लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप
mono perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल mono perc technology solar panels ले सकते हैं जो कि आपको लगभग 66 हजार रुपए में 2 किलो वाट के Mono Perc Panel मिल जाएंगे.
अगर आपको सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल Latest technology solar panels चाहिए तो आप Bifacial Solar panel ले सकते हैं जो कि दोनों तरफ से काम करते हैं
इसीलिए इनकी एफिशिएंसी भी काफी ज्यादा होती है और उनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. 2Kw के Bifacial Solar panel आपको लगभग Rs.76000 में मिलेंगे.
OnGrid Solar System Price in India
On Grid Solar System इसका सबसे अच्छा उदाहरण है इसमें आपको किसी प्रकार की कोई बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती.
सिर्फ सोलर पैनल solar panel और सोलर इनवर्टर solar inverter लगाना होता है जिससे कि आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं.
इसेभी पढ़िए – बड़ी खुशखबरी! Free Solar Pump अपने खेती में लगवाएं, तत्काल यहाँ करे आवेदन!