PM Surya Ghar Yojana के तहत Union Bank of India दे रहा है ₹15 लाख तक का लोन

अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास इन्हें खरीदने का बजट नहीं है तो अब आप बैंक से लोन ले सकते हैं।

Union Bank of India आपको एक अच्छा अवसर प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Union Bank of India छत पर सौर पैनलों की लगवाने के लिए नागरिकों को अधिकतम 15 लाख रुपये की लोन राशि प्रदान करता है।

Union Bank आपके कुल सोलर प्लांट लागत की  80% तक लोन प्रदान करता है, जिससे आपका वित्तीय बोझ कम हो जाता है।

Tata Power Solar Systems और Union Bank of India रेजिडेंशियल क्षेत्र में सोलर एनर्जी के अवसर प्रोवाइड करने पर एग्रीमेंट किया है। 

हम आपको बता दे की Union Bank rooftop solar scheme के तहत केवल कमर्शियल सेक्टर के लिए लोन प्रोवाइड किया जाता था। 

सोलर पैनल लगाने के लिए Union Bank  द्वारा दिया गया लोन आपको लगभग 10 साल के भीतर चुकाना होगा।