इस समय खाना बनाना दिन पर दिन मंहगा होता जा रहा है,
Image Credit: Google
रसोई गैस की कीमतें बड़ती जा रही हैं दूसरी ओर इंडक्शन को चलाने पर बिजली का बिल में बढ़ोतरी हो जाती है।
ऐसे में आम लोगों का रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है।
इंडियन ऑयल लेकर आया है एक surya nutan indian oil जिसे खरीदने के बाद आपको कभी भी गैस सिलेंडर जरुरत नहीं पड़ेगी।
सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल की ओर से सूर्य नूतन नाम का एक ऐसा सोलर स्टोव लॉन्च किया है।
इस चूल्हे पर रोटी, दाल, सब्जी, पानी गर्म करने, चावल पकाने जैसे सभी कुकिंग कर सकते है।
इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सूर्य नूतन सोलर स्टोव सूर्य की ऊर्जा से कार्य करता है।
इसके बेस माॅडल सूर्य नूतन एल की कीमत 12 हजार है।
और टाॅप माॅडल सूर्य नूतन एलडीबी की कीमत 23000 रुपये निर्धारित की गई है।
Learn more