क्या आपको पता है Solar Panel को किस दिशा में लगाना चाहिए?

Image Credit: Google

दुनिया भर में बिजली की मांग बढ़ रही उसी रफ़्तार से बिजली की कीमत भी बढ़ रही है.

इन्हीं बातों की चिंता से सरकार भी Solar Energy को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

आज के समय में लोगों ने अपने घरों में भी Solar Panel लगाने शुरू कर दिए.

Solar Panel पर जितनी अधिक सूरज की किरणें बनेगी उतनी ही अधिक बिजली पैदा होगी.

इसलिए Solar Panel को लगाने से पहले हमें यह ध्यान रखना होता है कि, Solar Panel को किस दिशा में लगाना चाहिए.

Solar Panel लगाने का सबसे अच्छा तरीका यह है सूरज की किरणों को अधिक प्राप्त करने के लिए

आपको सूरज की दिशा और एंगल ध्यान में रखकर Solar Panel लगवाना होगा।

Solar Panel लगाने के लिए सबसे सही दिशा दक्षिण दिशा है,

टाटा सोलर पॉवर की फ्रैंचाइज़ी लेकर कमाए महीने के लाखो रुपये!