Solar Panel से पुरे घर को बिजली देने में कितना खर्च आएगा, यह कई कारणों पर निर्भर करता है, जिसमे शामिल है,
आपके घर में किनते बिजली से चलने वाले उपकरण है? आपकी बिजली की खपत कितनी यूनिट प्रति माह है ?
आपको अपने घर की बिजली की आवश्यकता के मुताबित Solar Panel खरीदने होंगे। आपको बता देकि 1kw ka Solar Panel प्रति दिन 4-5 यूनिट बिजली बनता है।
सोलर पैनल कई प्रकार के होते है, जिसमे Monocrystalline, polycrystalline, जैसे सभी Solar Panel की कीमत अलग अलग होती है।
Solar Panel द्वारा उत्पन DC बिजली को घरेलु उपयोग के लिए AC बिजली में बदलने के लिए इन्वर्टर की जरुरत होती है।
सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको एक अच्छा सोलर इन्टॉलर की जरुरत पड़ेंगी, लगवाने का खर्च घर की जगह और सोलर पैनल की क्षमता पर होती है।
भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाता है, जिससे आप कम दाम में सोलर पैनल लगवा सकते है।
यदि आपके घर की बिजली खपत 300 यूनिट प्रति माह है तो आपको 3kw का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए।
3kw का सोलर सिस्टम लगवाने में आपको 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।