Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Image Credit: Google

यदि आप 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो

आपको पता होना चाहिए की 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में कितना यूनिट्स बनाता है।

यदि आप एक दिन में लगभग 20 यूनिट्स बिजली खपत करते हैं.तो आपके लिए 4 किलो वॉट सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा।

4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको Smarten कंपनी का सोलर इनवर्टर लगाना होगा।

100Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी .

यह इनवर्टर 4Kw की लोड कैपेसिटी के साथ आता है जिस पर 4.5Kw आप तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

यह इनवर्टर आपको मार्केट में लगभग 50 हजार रुपए में मिल जाएगा.

4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको टोटल खर्च  Rs.225,000 रुपये आएगा।