सबसे सस्ता 2kw Solar System Panel!

Image Credit: Google

जैसे की सभी को पता ही है की सोलर सिस्टम आज हर घर की जरूरत बन गया है।

आज बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है और काफी जगह पर पावर कट भी ज्यादा होते हैं।

भारत में आपको ऐसी कई कंपनियां देखने को मिलती है जो की 2 किलो वॉट के सोलर इनवर्टर बनती है

यदि आप 2 Kw सोलर सिस्टम लगते है तो आपको बिजली बिल से छुटकारा मिल जायेगा।

अगर आपका बजट अच्छा है तो आप 100 Ah की जगह 150Ah  की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2 किलो वॉट के Polycrystalline Panel आपको लगभग 56000 में मिल जाएंगे.

और आपको PWM टेक्नोलॉजी वाला सोलर इनवर्टर लेना होगा.

पोली पैनल आपको ₹25 प्रति वोट से लेकर 30 रुपए प्रति वोट तक मिल सकते हैं.