बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिनमें शुक्रवार को तूफानी तेजी देखी गई। ऐसा ही एक स्टॉक- रतनइंडिया पावर लिमिटेड है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 9.44 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 10% से ज्यादा चढ़कर 10.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
यह शेयर पिछले साल मार्च महीने में 7.90 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है।
शेयर के 52 हफ्ते का हाई 21.13 रुपये है। शेयर का यह भाव जून 2024 में था।
RattanIndia Power Limited ने पिछले छह महीने में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर 33 फीसदी टूट गया।
वहीं, साल-दर-दिन आधार पर निवेशकों को 25 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ।