Patanjali Solar Panel पर पाए 50% सब्सिडी
Patanjali एक भारतीय ब्रांड है जिसकी स्थापना योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने की थी।
Patanjali की इस कंपनी में सोलर पैनल और सोलर प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं।
अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो आप 1kw का सोलर पैनल लगा सकते हैं।
1kw का सोलर पैनल करीब 4 से 5 यूनिट बिजली पैदा करता है।
अगर आप ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसी आधार पर बड़ा Patanjali Solar Panel लगवा सकते हैं।
Patanjali Solar Panel लगाने के लिए सोलर बैटरी और इन्वर्टर की जरूरत पड़ेगी।
Patanjali Solar Panel बैटरी की कीमत ₹15000 है और इन्वर्टर की कीमत ₹7000 तक होगी।
Patanjali का 1KW सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको करीब 57 हजार रुपये से 87 हजार रुपये तक का खर्च आएगा।
और पढ़े