By. Khushbu Mahto

बढ़ते हुए बिल को कम करने के लिए हमें सोलर पैनल लगाने चाहिए.

इसलिए आज हम आपको सबसे सस्ते सोलर पैनल के बारेमे बताने वाले है।

आपके लिए सबसे बेस्ट Luminous का सोलर सिस्टम होगा।

अगर 1 किलो वॉट के सोलर सिस्टम की बात करें तो वह आपको लगभग 60000 रुपए में मिल जाता है.

तो इसके लिए आप अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर सोलर पैनल लगाकर अपने काफी पैसे बचा सकते हैं.

.इस सोलर चार्ज कंट्रोलर पर आपको एक साल की वारंटी मिलती है और ऑनलाइन यह आपको लगभग ₹800 में मिल जाएगा.

Luminous 20A SCC1220NM

लुमिनस कंपनी में वैसे तो आपको कई अलग-अलग साइज में सोलर पैनल मिल जाते हैं

लुमिनेंस सोलर पैनल की कीमत

400 वाट के सोलर पैनल आपको लगभग₹13000 में मिल जाएंगे कहीं पर यह कीमत कम हो सकती है.

कुल मिलाकर आपका खर्चा 16300 आ जाएगा.

Total खर्च