Luminous 8kw Solar System लगवाने का खर्चा!

Image Credit: Google

आज से समय में हर कोई अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहता है।

आज हम आपको Luminous 8 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के खर्च के बारेमे बताने वाले है।

यदि आप 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो आपको 100 Ah या 150 Ah की बैटरिया लगेंगी।

MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर की भी आवश्यकता पड़ेंगी।

सोलर पैनल में दो प्रकार है पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल।

आप चाहे दोनों मेसे कोई भी सोलर पैनल लगवा सकते है। जोकि आपको अलग-अलग प्राइस में देखने को मिलेंगे।

8 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने का कुल खर्चा 6,50,000 रुपये है।