Havells 8kw Solar system जाने टोटल खर्च!
आपको बता दें कि Havells India Limited भारत में बिजली के उपकरण बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है।
इस कंपनी में इलेक्ट्रिक और ज्यादातर सौर ऊर्जा उपकरण बनाए जाते हैं।
हैवेल्स 8kw सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर और बैटरी का उपयोग किया जाता है।
हैवेल्स 8kw सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 25 से 35 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।
हैवेल्स कंपनी Polycrystalline और MONO PERC प्रकार के सौर पैनल बनाती है।
Havells 8kw Solar system में जगह एवं जरूरत के अनुसार आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल में से एक को चुन सकते है।
8Kw Polycrystalline सोलर पैनल की कीमत 3 लाख रुपये है और MONO PERC सोलर पैनल की कीमत 3.80 लाख रुपये है।
8kw Solar system MPPT तकनीक के साथ 10kVA हैवेल्स सोलर PCU सौर इन्वर्टर की इंस्टाल करना होगा जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है।
8kw सोलर सिस्टम के लिए आप अपनी जरूरत के मुताबिक 200Ah की हैवेल्स बैटरी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है।
Havells 8kw Solar system लगवाने का पूरा खर्चा 5,90,000 रुपये से लेकर 7,20,000 रुपये तक हो सकता है।
और पढ़िए