आम घरों के लिए 2kw Solar System बहुत ही बढ़िया होता है. क्योंकि 2kw Solar System 1 दिन में लगभग 10 यूनिट्स बिजली बन सकता है.
लेकिन Solar System का उपयोग हम सिर्फ घर पर ही नहीं करते हम इसका उपयोग ऑफिस स्कूल मॉल पेट्रोल पंप जैसे जगह पर भी करते हैं।
आपको सिर्फ दिन में ही लोड चलाने की जरूरत पड़ती है वहां पर आपको बैटरी battery की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती
अगर आपका बजट कम है और कम पैसों में ही 2 kilo watt solar panels खरीदना चाहते हैं
तो इसके लिए आप poly panel ले सकते हैं. जो कि आपको लगभग 56000 में 2 kilowatt के मिल जाएंगे। 2Kw के Bifacial Solar panel आपको लगभग Rs.76000 में मिलेंगे.
On Grid Solar System इसका सबसे अच्छा उदाहरण है इसमें आपको किसी प्रकार की कोई बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती.