बिना बैटरी 2kw Solar System लगवाने का खर्च!

आम घरों के लिए 2kw Solar System एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि 2kw Solar System 1 दिन में लगभग 10 यूनिट्स बिजली बन सकता है.

सामान्य घर के लिए प्रति माह 100 से लेकर 150 यूनिट्स बिजली की ही जरुरत होती है।

हम आपको बताने वाले है की आपको Without Battery Solar System लगवाने में कितना खर्च आएगा,

आपको सिर्फ दिन में ही लोड चलाने की जरूरत पड़ती है तो आप बिना Battery वाला सोलर सिस्टम लगवा सकते है।

इसीलिए काफी लोग यही सोचते हैं कि उनको ऐसा Solar System मिल जाए जो कि बिना बैटरी के चल जाए और उनका बैटरी का खर्चा भी बच जाए

अगर आपका बजट कम है और कम पैसों में ही 2 kilo watt solar panels खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप poly panel ले सकते हैं.

mono perc technology solar panels ले सकते हैं जो कि आपको लगभग 66 हजार रुपए में 2 किलो वाट के Mono Perc Panel मिल जाएंगे.