भारत की पहली Solar Car

जैसे-जैसे समय और तकनीक आगे बढ़ रही है, हर चीज़ को बिजली के उपकरणों में बदला जा रहा है।

Vayve Mobility कंपनी भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली कार भारत लेकर आई है।

इस कार की खास बात यह है कि इसमें सोलर छत होगी, जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार 4-5 घंटे में करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।

सोलर पैनल के जरिए आप हर दिन 10 किलोमीटर के हिसाब से एक साल में 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। 

इस कार की छत पर सोलर पैनल शीट होने के कारण यह कार बैटरी फुल होने तक लगातार सोलर पैनल की मदद से चार्ज होती रहती है।

इस कार में आपको AC चार्जिंग और DC चार्जिंग मिलेगी जिसके जरिए आप इस कार को कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।

इस कार की बैटरी क्षमता 14 kWh है और यह फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चलती है।

इस कार की कीमत महज 7 लाख रुपये है और इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।