8kw Solar System लगवाने की कुल लागत क्या है?

आजकल घर हो, ऑफिस हो या बड़ी दुकान हर कोई सोलर पैनल लगवा रहा है।

8kw का Solar System ज्यादातर बड़े स्टोर, पेट्रोल पंप, स्कूल इत्यादि में लगाया जाता है। 

अगर आपके यहां रोजाना 40 यूनिट बिजली की खपत होती है तो 8kw Solar System आपके लिए उपयुक्त रहेगा। 

8kw का Solar System तैयार करने के लिए आपको 10Kva के solar inverter की जरूरत पड़ेगी, जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये तक होती है। 

8kw के सोलर सिस्टम के लिए 150Ah की बैटरी की आवश्यकता होगी, जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये तक हो सकती है।

8kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 2,40,000 रुपये और 8kw Mono perc Half Cut सोलर पैनल की कीमत 2,80,000 रुपये हो सकती है।

8kw Solar System लगाने की कुल लागत 5 लाख 30 हजार रुपये से 6 लाख 30 हजार रुपये तक हो सकती है।