5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी!
अधिकांश घरों में 3 किलोवाट से 5 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं।
5 किलोवाट के सोलर पैनल से कितनी बिजली पैदा होगी यह सब सोलर पैनल पर निर्भर करता है।
उदाहरण के लिए, mono crystalline solar panel और Poly Crystalline Solar Panel दोनों अलग-अलग मात्रा में बिजली उत्पन्न कर सकते हैं।
अगर आप 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो पूरे दिन में 22 से 25 यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है।
5 किलोवाट का Solar System लगाने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि भारत सरकार केवल ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर ही सब्सिडी देती है।
5 किलोवाट के On Grid Solar System की कीमत बाजार में लगभग 2,75,000 रुपये है।
अगर आप On Grid Solar System लगाते हैं तो आपको 5kw सोलर सिस्टम पर अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।