5 किलोवाट सोलर की कीमत 2024 में कितनी है?

सबसे पहले बात करते है सोलर सिस्टम की सोलर सिस्टम दो अलग-अलग टाइप के होते हैं एक होता है

ऑन ग्रिड और दूसरा होता है ऑफ ग्रिड ऑन ग्रिड सिस्टम वो होता है जिसमें पावर को स्टोर करने के लिए बैटरीज का यूज नहीं होता

5kw Ka Solar System एक दिन के अंदर एप्रोक्सीमेटली 25 unit electricity का बना देता है

ऑन ग्रिड सिस्टम के अंदर 5KVA के ही on grid inverter का यूज किया जाता है और ये इन्वर्टर मार्केट में 40000 से लेकर 45,000 के हिसाब से मिलता है।

बैकअप चाहिए 150ah की c10 रेटिंग की बैटरी अगर मार्केट में लेने जाते हैं तो यह बैटरी 14000 से लेकर ₹15000 हजार रुपये के हिसाब से मिलने वाली है।

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम की लागत लगभग 2,00,000 से 2,50,000 रुपये तक है.