कोई भी सोलर प्लांट लगाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपकी जरूरत कितनी है.

Image Credit: Google

अगर आप Heavy उपकरण को सोलर सिस्टम पर चलाना चाहते हैं तो आपको अच्छा सोलर सिस्टम लगाना होगा। 

यदि आपके घर में रोजाना 20 Unit बिजली की खपत होती है तो आपके लिए 4Kw सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा। 

तो चलिए जानते है  4Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्च। 

4 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए एक सोलर इनवर्टर लेना होगा जिसकी कीमत Rs. 35,000 रुपये है। 

4 Kw के सोलर प्लांट के लिए आपको चार बैटरी लगभग 60,000 रुपए में मिलेगी 

मार्केट में आपको नॉर्मल 3 तरह के सोलर पैनल देखने को मिलेंगे जिनकी कीमत अलग-अलग होगी। 

1. पॉलीक्रिस्टलाइन = 1,00,000 ( Rs.25/W) 2. MONO PERC = 1,20,000 ( Rs.30/W) 3. Bifacial = 1,60,000 ( Rs.40/W)

4 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने का खर्चा कुल खर्चा = Rs.2,30,000 आएगा