24 घंटे चलेगा AC, फिर भी नहीं आएगा बिजली बिल, जाने कैसे!

आज के समय में अधिक गर्मी होने के वजह से AC के बिना रह पाना बहुत ही मुश्किल है। 

यदि आप AC लगवाते है तो आपको भारी भरकम बिजली बिल का सामना करना पड़ेगा।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे खास AC के बारेमे बताने वाले है, जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो जायेगा। '

Normal AC दिनभर में करीब 20 यूनिट की और पूरे माह में करीब 600 यूनिट की खपत करता है।

इस तरह करीब 4,500 रुपये | बिजली बिल आ जाता है। Normal AC के | मुकाबले Solar AC में 90 फीसद तक बिजली की बचत होती है।

One Ton क्षमता वाले Solar AC की कीमत 50-65 हजार तक होगी। जबकि 1.5 Ton वाले Solar AC की कीमत 90 - 95 हजार होती

बता दें कि Solar AC एक One Time Investment प्लान है। इस प्लान में एक बार खर्च करके करीब 25 साल तक फ्री में एसी का इस्तेमाल कर पाएंगे।