सोलर प्लांट खासकर rooftop solar plant को लेकर हर वर्ग के लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.
आप अपने घरों में बजट के हिसाब से 1kw से लेकर 3 kilowatt solar panel सरकार की Subsidy लेकर लगा सकते हैं.
केंद्र सरकार के 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस परियोजना का लक्ष्य है
हर महीने 300 यूनिट तक Muft Bijli प्रदान करने के साथ-साथ 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है.
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 1 से 2 kilowatt solar panel लगाने पर 30 हजार से 60 हजार रुपये
2 से 3kw का solar panel लगाने पर 60000 से 78000 रुपये
और 3 kilowatt से अधिक लगाने पर भी 78000 रुपये ही सब्सिडी मिलती है.