Image Credit: Google
जैसे की आपको पता ही होगा की भारत देश में आय दिन सोलर का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।
आज के समय में हर कोई अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहता है। ज्यादातर 10kw Solar System
आज हम आपको 10kw Solar System लगवाने के खर्च के बारेमे बताने वाले है।
यदि आपके घर में प्रति दिन 40 से 45 यूनिट बिजली की खपत है तो यह सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट रहेगा।
10kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 850 sq feet क्षेत्र की जरुरत पड़ेगी।
10 कोलोवाट के ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा २०% तक सब्सिडी दी जाएगी
10kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के मुख्य कंपोनेंट्स सोलर पैनल, इन्वर्टर होते है इनमे बैटरी का उपयोग नहीं होता।
इस 10kw Solar System की कीमत की बात की जाये तो यह आपक 7,00,000/- से 8,00,000/- रूपए में पड़ेगा।