Image Credit: Google
आज हम आपको 1.5kw Solar Panel पैनल के बारे में बताने वाले है।
यदि आप के घर में एक फ्रिज एक कुलर तीन चार पंख तीन-चार टीवी एवं बल्ब है तो
आपके लिए 1.5 kw solar panel सही रहेगा। 1 hp सबमर्सिबल पंप भी आराम से चल जाएगा।
160 वाट का पैनल या 250 वाट का फिलहाल अभी 415 वाट का पैनल भी आ रहे हैं।
1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम उन लोगों को लगाना चाहिए जिनके घर में महीने का 200 से 250 यूनिट बिजली खर्च होती है
अगर आप 1.5 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं वो भी सबसे सस्ता तो इसके लिए आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ले सकते हैं।
1.5 किलो वाट सोलर पैनल के लिए आपको 1800 va इनवर्टर की आवश्यकता होती है।
1.5 किलोवाट सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो इसके साथ में कम से कम 150ah का दो बैटरी भी लेनी होगी।
कुल लागत की बात करें तो सब मिलकर 100000 से लेकर ₹110000 तक का हो सकता है।
70% सब्सिडी का मतलब हुआ कि जहां सोलर खरीदने में ₹100 लग रहा है वहां आपको ₹30 ही देना होगा।