Waaree 5Kw Solar Panel की कीमत देखें!

Waaree 5Kw Solar Panel

जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, वैसे ही बिजली की आवश्यकताएं भी प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रही हैं, बिजली के बढ़ते लोड के साथ ही उपभोक्ताओं को भारी बिजली का बिल प्राप्त हो रहा है।

जिसके लिए सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के द्वारा जहां उपभोक्ताओं को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं, वहीं दूसरी ओर इसका सबसे बड़ा लाभ पर्यावरण को होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Waaree Energies Ltd.

भारत की अग्रणी सोलर उपकरण उत्पादन कंपनियों में से एक है। जिसके उपकरणों का प्रयोग कर आप एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को आप ऐसे स्थान में स्थापित कर सकते हैं

जहां प्रतिदिन बिजली का लोड लगभग 25 यूनिट तक रहता है। 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल के द्वारा 25 यूनिट तक बिजली का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है।

Waaree 5 Kw ऑनग्रिड सोलर सिस्टम

Waaree 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की कीमत (335 वाट के 15 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल)- 1,30,000 रुपये WAAREE 5kW Single Phase Solar On Grid Inverter की कीमत- 45,000 रुपये अन्य खर्च (नेट-मीटर, वायर, पैनल स्टैन्ड आदि)- 30,000 रुपये कुल खर्चा- 2,05,000 रुपये

Waaree के 5 Kw क्षमता के सोलर पैनल

5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में यदि आप 335 वाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं, तो इसमें कुल 15 सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं।

इनमें से प्रत्येक सोलर पैनल की कीमत वारी की आधिकारिक वेबसाइट पर 8,543 रुपये है। इस प्रकार के सोलर पैनल पर निर्माता कंपनी द्वारा 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की गई है।

Waaree 5kw सोलर सिस्टम में इंवर्टर

इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 44,800 रुपये है। इस पर वारी द्वारा 5 वर्ष की वारंटी उपभोक्ता को प्रदान की जाती है। यह सोलर इंवर्टर बहुत सी आधुनिक सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहता है।

इसेभी पढ़िए – Tata 2 Kilowatt Solar System को सबसे सस्ते तरीके से इंस्टाल करने का तरीका जाने,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!