UTL 1kw Solar System Price :
UTL कंपनी वैसे तो बहुत ही जाने-मानी कंपनी हैं. और आपको बता देकि UTL कंपनी सोलर प्रोडक्ट के अलावा और भी कई प्रोडक्ट बनाती है। तो आज की POST में हम बात करने वाले हैं UTL 1Kw का सोलर सिस्टम के कीमत के बारेमे।
1Kw की सिस्टम की तो यहां पर दो scenario हो सकते हैं. एक तो उसको जिसको 1Kw का लोड चलाना पड़ता है. दूसरा उसको जिसकी Daily की पावर कंजप्शन लगभग 4 से 5 यूनिट है.
UTL Best 1 kw Solar Inverter
यहां पर लोड को ध्यान में रखते हुए हमें सोलर सिस्टम का चुनाव नहीं करना चाहिए हमें हमेशा डेली की जो पावर कंजप्शन हैं. उसको देखते हुए सोलर सिस्टम का चुनाव करना चाहिए
UTL Gamma 3350+
UTL Gamma 3350+ मॉडल जो की अभी रिसेंटली लॉन्च हुआ हैं. और लगभग 17 से 18000 में ये आपको मिल जाता हैं. ऑनलाइन ये 21 से 22000 में मिलता हैं.
UTL सोलर पैनल Price
सोलर पैनल की बात करें तो लगभग 28 से 30 रुपए प्रति watt में आपको सोलर पैनल मिल जाते हैं. 1 Kw के यानी की ₹30000 में आप 1 Kw के पैनल भी ले सकते हैं.
UTL सोलर Battery Price
इसके अलावा बैटरी का आपका खर्चा आता हैं. अगर आपने सिंगल बैटरी का इनवर्टर लिया हैं. दें आपका 15000 खर्चा आएगा डबल बैटरी का इनवर्टर लिया हैं. तो आपका ₹30000 खर्चा आ जाएगा.
UTL का 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना आएगा
तो ऐसे में सिंगल बैटरी का जो सिस्टम आपको पड़ने वाला हैं. वो 55 से ₹60000 के बीच में पड़ने वाला हैं. और वहीं पर अगर आप जाते हैं. डबल बैटरी के Heliac सीरीज के इनवर्टर की तरफ तो
यहां पर जो 15000 रुपए आपका 1 Extra बैटरी का खर्चा हैं. वो Add कर दीजिए यानी की लगभग ₹80000 में आप Solar सिस्टम ले सकते हैं. लेकिन अगर आपका बजट ₹80000 का हैं. तो मैं वहां पर आपको सजेस्ट करूंगा UTL 3350 मॉडल जो की 17 18000 का आता हैं.
इसेभी पढ़िए – ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम क्या है? और किसे लगवाना चाहिए, जाने सब कुछ!