UTL 3kw Solar System
Solar System बिजली उत्पादन और उपयोग के साथ-साथ प्रदूषण को कम करने का एक अच्छा तरीका है। यदि आप भी बिजली बिल से परेशान है तो आपके लिए Solar System लगाना सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा।
3kw के Solar System की आवश्यकता उसको पड़ेगी जो हर दिन लगभग 15 यूनिट बिजली की खपत करता है और यहां पर अगर आपको लगभग 2 से 5 kilo watt तक का लोड चलाना पड़ता है तो भी आप 3kw Solar System लगा सकते हैं।
तो आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कंप्लीट 3 किलो वोट के कीमत के बारेमे, यानि आपको पूरा UTL 3kw Solar System लगवाने के खर्च के बारेमे बताने वाले है। तो चलिए जानते है।
ULT Inverter की कीमत
सबसे पहले बात करते हैं इन्वर्टर की तो आपको ULT का Heliac 4000 इन्वर्टर को खरीदना होगा, जिसपर आप आसानी से ULT 3kw Solar System चला सकते है।
इसकी पैनल कैपेसिटी है वो 3 किलो वोट है वो 3kw के Panel लगाकर आप इसकी मदद से 1 kilo watt का Solar System बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं 48 वोट से ये ऑपरेट होता है तो 4 बैटरी आपको इसके ऊपर लगानी पड़ेगी।
इस ULT Heliac इन्वर्टर 4000 प्राइस की बात करें तो लगभग 27-28000 हजार रुपये में ये लोकल मार्केट में मिल जाएगा ऑनलाइन ये लगभग 30-31000 में मिल जाएगा डिपेंड करेंगे की कहां से आप इसे खरीदते है।
ULT Solar Panel की कीमत
अब बात करते हैं Solar Panel की तो Solar Panel आपको मिलते हैं लगभग 90 हजार रुपए में यानी की ₹30 प्रति वोट के हिसाब से 3 kilo watt के Panel और पाली टेक्नोलॉजी (poly technology) के Panel बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
Battery की कीमत
Battery की बात करें तो लगभग 15000 हजार में 150Ah Battery मिल जाति है और ₹10000 हजार में 100ah की बैटरी मिल जाति है, अगर आप 150Ah की 4 Battery लेंगे तो इनकी जो कीमत होगी वो लगभग 60000 हजार रुपये होगी।
इसके अलावा भी आपका 20 से 2500 हजार के अराउंड खर्चा आ जाता है जो स्टैंड और वायरिंग का है और अगर जो सेफ्टी डिवाइस लगती है उनका भी खर्च आता है।
अब बात करते है पूरा UTL 3kw Solar System लगवाने के खर्च के बारेमे तो आपको बता देकि आपको पूरा खर्च ₹2 लाख रुपये आएगा, यह बजट सबसे कम बजट है Solar System लगवाने का।
इसेभी पढ़िए – 60% तब की सब्सिडी के साथ खरीदें Adani 2kW Solar Panel, घर का बिजली बिल होगा जीरो!