इस लेख में जाने UTL Solar System कीमत, जाने पूरी जानकारी

UTL Solar System

UTL सोलर पैनल एक भरोसेमंद ब्रांड है . कंपनी द्वारा सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर चार्ज कंट्रोलर आदि सोलर प्रोडक्ट का का निर्माण किया जाता है I

UTL एकमात्र ब्रांड है I जो सोलर सॉल्यूशन की पूरी रेंज प्रदान करता है, जैसे- ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और घर, बिजनेस, स्कूल और उद्योगों के लिए हाइब्रिड सोलर सिस्टम शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको UTL Solar System के कीमत के बारेमे बताने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

सोलर पैनल सोलर सिस्टम का आधार है और UTL क्वालिटी वाले सोलर पैनल के टॉप मनुफक्चरर्स में से एक है। ये तकनीकी रूप से उन्नत सोलर पैनल हैं और हाई क्वालिटी वाली सामग्री वाले सोलर एक्सप्ट द्वारा बहुत सावधानी से डिजाइन किए गए हैं।

UTL सोलर इन्वर्टर

  • शम्सी सोलर इन्वर्टर 675VA से 1475 VA – (रु.4,809 – रु.1475 VA)
  • हेलियाक सोलर इन्वर्टर 1050VA से 3550VA (रु. 7,181 – रु. 26,040)
  • गामा+ एमपीपीटी इन्वर्टर 1kVA 12V से 24V (रु. 11,367)

UTL सोलर बैटरी प्राइस सूची 2024 | UTL Solar Battery Prices List

  • UIT4036 40 AH सोलर बैटरी रु. 10,500 रु.5,949
  • UIT 1536 150 AH सोलर बैटरी 16850 14602
  • UIT 2036 200 AH सोलर बैटरी रु. 20,860 रु.17,805

UTL 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

यदि आपके घर या जिस स्थान पर आप सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं, उस स्थान में बिजली का लोड प्रतिदिन 5 यूनिट तक रहता है, तो ऐसे में आप UTL द्वारा बनाए गए सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं,

UTL के 1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 30,000 रुपये तक हो सकती है, ये कम दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, इसलिए इनकी कीमत भी कम होती है।

UTL के 1 किलोवाट के मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 35,000 रुपये तक होती है। ये सोलर पैनल उच्च दक्षता के होते हैं, जो कम धूप में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं।

इसेभी पढ़िए – Havells 2kw Solar System अपने घर में लगाएं, 10 यूनिट बिजली रोज बचाएं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा! घर पर Solar Panel लगाने पर मिलेगी और भी ज्यादा सब्सिडी!