Top 5 Solar Panel Buying Tips सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान!

Top 5 Solar Panel Buying Tips

जैसे की आपको पता ही होगा की आज के समय में Solar Panel की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में कई नई कम्पनिया मार्किट में आ रही है। जोकि अपने सस्ते Solar Panel को ज्यादा के दामों में बेच रहे है।

आज ऐसे भी कई लोग है जिनको Solar Panel के बारेमे जानकारी नहीं है। और जब वह Solar Panel खरीदने मार्किट में जाते है तो वह शॉपकीपर से पूछते है की कोसना सोलर पैनल अच्छा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में वह शॉपकीपर वही सोलर पैनल खरीदने को कहता है जिसकी कीमत ज्यादा है और वह आपको देकर ज्यादा पैसे उस सोलर पैनल पर कमा सके।

आज हम आपको ऐसी चीजे बताने वाले है जिससे आप यदि मार्किट में Solar Panel खरीदने जा रहे है तो आपको पता रहेगा की कोनसा सोलर पैनल अच्छा है और कोनसा ख़राब।

यदि आप Solar Panel खरीदने जा रहे हि तो आप को पता होना चाहिए की उसके अंदर किस टाइप का सेल लगा हुवा है, की वह पोली वाला या मोनो क्रिटल वाला Solar Panel है और उसके ऊपर लगा हुवा टेम्पलेट ग्लाश है या नोरमल ग्लाश है इन सभी की जानकारी आपको होनी चाहिए।

ऐसे हम आपको ऐसी 5 चीजे के बारेमे बताने वाले है जिससे आप पता लगा पाएंगे की यह सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट है या नहीं। तो चलिए जानते है।

5 Solar Panel Buying Tips

आपको मार्किट के अंदर कई तरह के सोलर पैनल देखने को मिलगे, आपको बता देकि सोलर पैनल में आपको 2 टाइप के सोलर पैनल देखने को मिल जायेगे एक है Polycrystalline Solar Panel और दूसरा monocrystalline solar Panel

Polycrystalline Solar Panel में अधिक क्रिस्टल होने के कारण यह कम सौर्य ऊर्जा बना पता है वही मोनोक्रिस्टलाइन सोलर सेल्स सिलिकॉन (Silicon Solar) बने हुए होते है जोकि सूरज की रोशनी को ऊर्जा में बदलने के लिए काफी अच्छे होते है।

आपको सोलर पैनल में 2 टाइप के सोलर सेल भी देखने को मिलते है। Polycrystalline Cell और monocrystalline Cell। Polycrystalline के सोलर पैनल आपको थोड़े नील कलर के देखने को मिलगे वही monocrystalline के ब्लैक कलर के।

सोलर पैनल खरीद ते है तो आपको सोलर पैनल के पीछे एक Juction Box देखने को मिलगा। या आपको खरीदना होगा। Juction Box को खरीदते समय आपको यह देखना होगा की वह वाटर प्रूफ है या नहीं। तभी इसे ख़रीदे। IP 68 का Juction Box वाटर प्रूफ होता है।

यदि आप सोलर पैनल खरीद रहे है तो आपको Solar panel warranty पता होनी चाहिए आपको बता देखी सोलर पैनल की 25 साल तक की वॉरंटी दी जाती है।

इन सभी की जानकारी आपको होनी चाहिए। यदि आप online solar panels खरीदना चाहते है तो आप Loom Solar पैनल खरीद सकते है। जोकि अच्छी कंपनी का सोलर पैनल है।

इसेभी पढ़िए – बैंक ऑफ़ इंडिया देगा सोलर लगवाने के लिए बढ़िया लोन व EMI ऑफर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?