Top 4 Green Energy कंपनी जिनके स्टॉक दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, जानिए पूरी जानकारी!

Top 4 Green Energy

जैसे की सभी जनते हि है की भारत में एनर्जी प्रोड्यूसिंग कंपनियों की ग्रीन एनर्जी में बढ़ती डिमांड के साथ उनकी ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी में काफी ग्रोथ देखने को मिल रही है। जिससे इनके स्टॉक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

यदि आप भी शेयर मार्किट में रूचि रखते है और आप आप अच्छे रिटर्न के लिए ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन के कंपनी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसे ही टॉप 4 Green Energy कंपनी के स्टॉक्स के बारेमे बताने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company Limited)

Tata Power भारत में private sector की सबसे बड़ी solar energy producer में से एक कंपनी है। हाल के सालों में Tata Power Solar and Wind Energy में भी सबसे ज्यादा इन्वेस्ट किया है।

Total production capacity of Tata Power company 14,690 मेगावाट है जिसमें से लगभग 40% इसकी सब्सिडियरी और जॉइंट वेंचर के माध्यम से क्लीन एनर्जी सोर्स से आती है। और इसका शेयर 407 चल रहा है।

JSW एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited)

JSW Energy Limited यह भी कंपनी energy producer में से एक जानी मानी कंपनी है। हाल के सालों में कंपनी ने विंड solar energy पर भी ध्यान फोकस किया है।

आज के समय में JSW Energy की Total Production Capacity 6,677 मेगावाट है जिसमें 3,158 मेगावाट थर्मल एनर्जी, 1,391 मेगावाट वाटर एनर्जी, 1,461 मेगावाट विंड एनर्जी और 667 मेगावाट सोलर एनर्जी शामिल है। और इसके Share Price की बात की जाये तो इसका शेयर 653 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

NTPC लिमिटेड (NTPC Limited)

NTPC Limited भारत की सबसे बड़ी एनर्जी प्रोड्यूसर कंपनी है हालाँकि भारत सरकार के renewable energy पर ध्यान फोकस करने के कारण NTPC सोलर और Expand into wind energy कर रही है।

कंपनी का टारगेट 2032 तक 60 गीगावॉट की Renewable Energy Production Capacity हासिल करना है। और इसके शेयर प्राइस की बात की जाये तो इसका शेयर 399 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Adani ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited)

Adani Green Energy भारत की सबसे बड़ी Renewable Energy Producing Company है जो ग्रिड से जुड़े सोलर, विंड और Hybrid Renewable Energy Plant पर ध्यान करती है। कंपनी के पास आज के समय में 8.4 गीगावाट का Operational Renewable Energy Portfolio है।

अडानी ग्रीन एनर्जी का टारगेट 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन क्षमता को 45 गीगावाट तक बढ़ाना है। और इसके शेयर प्राइस की बात की जाये तो इसका शेयर 1,800 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – 5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में दे सकते है भारी रिटर्न!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!