Tata 2kW Solar System हर दिन बनाएगा 8 से 9 यूनिट फ्री में!

Tata 2kW Solar System

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है टाटा का 2 किलोवाट सोलर सिस्टम जो आपके घर की बिजली को लगभग 2 दिनों तक आसानी से चला सकता है.

आपको बता देकि Tata 2kW Solar System हर दिन करीबन 8-9 यूनिट तक की बिजली पैदा कर सकेगा जिसकी मदद से आपको एक ही बार में अपने घर लगभग 1900W की बिजली मिल पाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी सोच रहे हो सोलर सिस्टम को खरीदने की तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Tata 2kW Solar System लाए हैं. तो चलिए जानते हैं सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी और सोलर पैनल के बारे में

सोलर पैनल खर्चा:

आज के समय में आपको मार्केट में कई तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते है। ज्यादातर पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ऐसे सिस्टम में आपको 4550W क्षमता के सोलर पैनलों को इंस्टाल करने की जरूरत पड़ती है. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल इस समय पर 21रूपये/वाट की कीमत पर आ रहे है.

सोलर बैटरी लगवाने में खर्चा:

आपके पास अधिक बजट की क्षमता जो तो आपको दो 100Ah अथवा 150Ah बैटरी के विकल्प को चुनना चाहिए. 100Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10 हजार रूपये चल रही है.

सोलर इनवर्टर लगवाने का खर्चा:

लोड को सही से मेनटेन करने के लिए MPPT तकनीक समेत 2 kVA सोलर इन्वर्टर की जरूरत पड़ती है. ये इन्वर्टर एक बार में 1,900W तक के लोड निकाल लेता है. इस समय सोलर इन्वर्टर की मार्केट में कीमत लगभग 16 हजार से 18 हजार रूपये तक है.

जानिए कुल खर्चा:

टाटा का 2kw सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से कुल खर्चा 1.82 लाख रूपये करना होगा. आपको सोलर सिस्टम के साथ सोलर इनवर्टर तथा सोलर बैटरी भी दी जाएगी जिसके कारण आप घर की बिजली को 2 दिनों तक चला सकते हैं.

इसेभी पढ़िए- Adani 3kW Solar System लगवाने पर मिलेगी ₹65000 की सब्सिडी, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा! घर पर Solar Panel लगाने पर मिलेगी और भी ज्यादा सब्सिडी! Havells 2kw Solar System लगवाने का पूरा खर्चा ! ये है इंडिया का सबसे सस्ता 6kw Solar System पैक!