2KW Solar Panel Price With Subsidy :
वैसे तो दुनियाभर में बिजली उत्पादन के लिए कई तरह की ऊर्जा स्रोत है। लेकिन सौर ऊर्जा को आज के समय में बिजली उत्पादन के लिए सर्वोत्तम माना जा रहा है, क्योंकि जब सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
तो यह बहुत कम मात्रा में कार्बन फुटप्रिंट का उत्सर्जन करते हैं। यही कारण है, जिसकी वजह से सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाली सोलर पैनल डिवाइस को प्रकृति और पर्यावरण के लिए वरदान माना जाता है।
आजकल बिजली की खपत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को बिजली बिल के तौर पर भारी रकम भरनी पड़ रहा है। इसीलिए लोग बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए सोलर की और बढ़ रहे है।
एक बार बढ़िया सोलर पैनल लगवाने के बाद तकरीबन 20-25 सालों तक आपकी बिजली बिल की समस्या खत्म हो जाती है। चाहे किसी व्यवसाय के लिए बिजली उत्पादन की बात हो या फिर घर पर कूलर, पंखा, एसी, जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को चलाने के लिए,
2KW Solar Panel लगवाने में कितनी जगह लगेगी।
2 किलोवाट सोलर सिस्टम छोटे साइज के घरों तथा 2BHK फ्लैट जैसे कम खपत वाली जगह पर लगाया जा सकता है। 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम 6 से 8 सोलर पैनल्स को मिलाकर बनाया जाता है।
अगर 2 किलोवाट सोलर सिस्टम पाली क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल की मदद से बनाए गए हैं, तो वह रोजाना 8 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं
इस प्रकार अगर महीने भर की बिजली उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो 2 kilowatt solar system की मदद से आप हर महीने 240 से 280 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकते हैं।
2KW सिस्टम के लिए भारत में किन सोलर पैनल्स पर मिलती है सब्सिडी?
भारत सरकार केवल On Grid 2KW Solar System पर ही सब्सिडी प्रदान करती है। सौर योजनाओं द्वारा तकरीबन 70% तक की सब्सिडी के साथ 2KW का Install On Grid Solar System किया जा सकता है।
भारत में सब्सिडी के साथ 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत
घरेलू उपयोग के लिए 2KW Solar System Installation करने पर 15,000- 18,000 रुपए प्रति किलोवाट सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी की यह धनराशि इंस्टॉलेशन के बाद 3 महीने में अकाउंट में आ जाती है।
2KW ऑन ग्रिड, Off Grid or Hybrid Solar System लगवाने पर ₹1,40,000 से लेकर ₹2,00,000 तक की लागत आती है।
इसेभी पढ़िए – Microtek का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 17000 में, जाने कैसे!