Solar Water Heater Subsidy :
हमारे देश में आज के समय में कई राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना चाहती है। यानि Saur Urja को भारत सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। और इस वजह से हम बिजली उत्पन्न करने के लिए सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करने में विशेष रूप से सहायक हो सकते हैं।
आपको बता देकि उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) द्वारा Solar Water Heater Yojana की शुरुवात की है। उनका कहना है की इस योजना के तहत बिजली बचाई जा सकती है।
यदि आप इस योजना का लाभ उठाते है तो आपको इस योजना के तहत सरकार द्वारा बिजली बिल पर Subsidy दी जाएँगी। उरेडा का लक्ष्य हर साल 75,000 लीटर Water Heater System स्थापित करने का है। इसमें 100 लीटर से 800 लीटर तक की क्षमता वाले हीटर सिस्टम शामिल हैं।
Solar Water Heater Price
यदि आप उत्तराखंड के नागरिक है और आप अपने घर पर इस योजना के तहत Solar Water Heater लगवाते है तो आपको लागत पर 60% की छूट प्रदान की जाएँगी। व्यवसाय के लिए Solar Water Heater का उपयोग करने वाले नागरिकों को Subsidy Yojana में 30% की छूट दी जाती है। 100 लीटर क्षमता का Water Heater लगाने में 15 से 22 हजार रुपये का खर्च आता है।
इस योजना की सभी जानकारी जानने के लिए आपको विभाग की अधिकारी वेबसाइट https://ureda.uk.gov.in/dpages/solar-tharmal-schemes पर जा सकते है।
सोलर वॉटर हीटर सब्सिडी योजना की विशेष बातें
- बिजली बिल में लोगों को राहत
- Solar Water Heater Subsidy Yojana की आधिकारिक वेबसाइट ureda.uk.gov.in
- 100 लीटर की क्षमता वाला SWH घरेलू उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक गीजर की जगह ले सकता है
- SWH सालाना 1500 यूनिट बिजली बचा सकता है।
- सौर जल तापन प्रणाली का उपयोग 15-20 वर्षों तक किया जा सकता है।
- Subsidy Ke Liye आवेदन करने के लिए आपको Solar Water Heater कंपनी से संपर्क करना होगा।
- Solar Water Heater Subsidy Yojana के लिए आवेदन केवल Solar Water Heater Company के माध्यम से ही किया जा सकता है।
इसेभी पढ़िए – सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना,10 साल तक नहीं देना होगा Bijli Bill, जल्द उठाये लाभ!