Solar Panel लगवाने से पहले देख ले सब्सिडी के नए दाम, नहीतो पछताना पड़ेगा!

Solar Panel

जैसे की सभी को पता ही होगा की भारत सरकार द्वारा Solar Panel पर सब्सिडी दी जाती है। हल ही में Solar Subsidy को लेकर नया अपडेट सामने निकलकर आया है।

आपको बता देकि हाल ही में हुए 2024 के बजट में एक Solar Yojana की शुरुवात की है जिसके तहत 1 करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाएं जाने वाले है। ऐसे में Solar Panel पे मिलने वाली सब्सिडी पर एक खबर सामने निकल कर आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बताया जा रहा है सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी को बड़ा दिया है यानि अब बहुत ही कम दाम में आप Solar Panel लगवा सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की 3kw Solar System लगवाने पर आपको कितनी मिलेंगी सब्सिडी। जोकि नए दाम में।

क्या है सब्सिडी का नया अपडेट

आपको बता देकि 3kw के Solar Panel System पर पहले जो सब्सिडी मिलता थी वो 14588 का मिलता थी। लेकिन अब यह सब्सिडी जो है 14588 से बढ़कर 18000 पर किलोवाट कर दी गई है।

यानि आपको पर किलोवाट के हिसाब से 3kw पर लगभग 54000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएँगी। जिससे 54000 हजार रुपये की बचत आपकी इस Solar System पर हो जाएँगी।

प्रिकॉशन ऑफ सोलर सब्सिडी प्रोजेक्ट (Precaution of Solar Subsidy Project)

Solar Subsidy के लिए अप्लाई करते समय यह ध्यान रखना है की अपने सेंशन लोड से लगभग 90% पर ही आपको अप्लाई करना है। सेंशन लोड को आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल में देखे और उसका 90% पर ही आपको अप्लाई करना है तब जाके आपको सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा।

DCR सोलर पैनल पे ही आपको Subsidy मिलता है तो इस बातों का भी ध्यान रखें कि यदि 3 किलोवाट का आपको सोलर पैनल सिस्टम लगाना है वो भी सब्सिडी वाला तो आपको DCR पैनल के साथ ही जाना है।

जाने सोलर सिस्टम पर सब्सिडी अप्लाई प्रोसेस।

यदि आप भी 3kw Solar System पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो आपको बता देकी आपको अप्लाई करने के लिए यूनिफॉर्म पोर्टल है यानी सेंट्रल गवर्नमेंट का यूनिफॉर्म पोर्टल है solarrooftop.gov.in इस पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको कंज्यूमर नंबर यानी इलेक्ट्रिसिटी बिल में देखेंगे तो सीए नंबर करके आता है उसके के साथ आप जैसे ही अप्लाई करेंगे वैसे ही आपको साइन इन आईडी बन जाएँगी।

साइन इन आईडी बन जाने के बाद आपकी फीजिबिलिटी रिपोर्ट भी चेक होगी और तब जाके आप वेंडर भी सेलेक्ट कर पाएंगे। उन वेंडर से आप नेगोशिएट करके आप अच्छे से अच्छे रेट में सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते है।

Cost Of Solar Panel System For Subsidy

3kw Solar System की कॉस्ट आपको यह लगभग जो चार्ज करते हैं व 50 से 60000 पर kw के रेट से। अभी के समय में तो Solar Panel का रेट भी डिक्रीज हुआ है।

जब भी आप Subsidy वाले कोटेशन लेंगे तो उसमें क्या क्या चीज इंक्लूडिंग है क्या चीज एक्सक्लूडिंग है यह भी कंफर्म कर लीजिए ताकि आपके पैसे बच सके। उस समय यदि आपने नेगोशिएशन नहीं किया और आपने Solar panel subsidy लगा लिया तो बाद में कुछ और भी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकते है।

Cost Of Without Subsidy For Latest Technology

Solar Panel का वो लगभग 165 से 77.5 पर वाट का Cost चल रहा है मोनो हाफ कट सेल का। यहीं पे आप यदि एन टाइप टॉप कॉर्न टेक्नोलॉजी लेंगे नॉन डीसीआर वाला तो वो आपको ₹1 पर वाट।

  • देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – गांव के घरों के लिए और दुकान के लिए सबसे अच्छा Solar Panel!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?