Solar Panel : अब सोलर पैनल लगवाना हुआ आसान, 30 हजार रुपये सब्सिडी दे रही सरकार, जाने पूरी जानकारी!

Solar Panel :

बिजली बिल और बिजली कटौती से परेशान होकर Solar Panel लगवाने जा रहे लोगों के लिए अब राहत भरी खबर है। बिजलीघर से उपभोक्ता की नेट बिलिंग शुरू कर दी जाएगी।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आपको भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाता है, यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पैनल पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

आपको बता देकि रिपोर्ट से पता चला है की सरकार की ओर से दो किलोवाट तक Ongrid Solar Panel लगवाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है।

केंद्र सरकार से 1-3 Kilowatt तक का Solar Panel लगवाने पर 18,000 रुपये Prati Kilo Watt दी जाती है। जबकि 4-10 Kilowatt तक का Panel लगवाने पर केवल केंद्र सरकार की ओर से नौ हजार रुपये Prati Kilowatt की दर से सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी है।

इसी तरह 5kw पर 3 Lakh के करीब खर्च आएगा। सब्सिडी की रकम नेट बिलिंग शुरू होने के बाद उपभोक्ता के खाते पहुंच जाएगी। विभाग की डीएसएम की मदद से इंजीनियर व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कराएंगे।

सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर solar rooftop.gov.in शुरू किया गया है। पोर्टल पर उपभोक्ता को बिजली बिल के साथ आवेदन करना होगा।

इसेभी पढ़िए – कितने किलो वाट के Solar Panel से चल सकता है पूरा घर? जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?