Solar Panel Micro Cooling Chamber के लिए किसानो को मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी!

Solar Panel Micro Cooling Chamber

सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जाती है। इसके माध्यम से किसानों को सस्ती दर पर खेती के काम आने वाले यंत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से सोलर पैनल से चलने वाले Micro Cooling Chamber के लिए किसानों को 6.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। अब किसानों को फसलों के खराब होने की समस्या नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको Solar Panel से चलने वाले सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर (Solar Panel Micro Cooling Chamber) पर मिलने वाली सब्सिडी (subsidy) की जानकारी देने वाले है।

क्या है सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर (What is Solar Panel Micro Cooling Chamber)

Solar Panel माइक्रो कूलिंग चैंबर एक तरह से फ्रिज (fridge) की तरह होता है। जैसे हम फ्रीज में फल, सब्जी, दूध, अंडे आदि चीजों को कई दिनों तक ताजा रख सकते हैं। ठीक उसी प्रकार सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर बनाया जाता है।

इस Solar Panel Micro Cooling Chamber की मदत से इसमें किसान अपनी जल्दी खराब होने वाली उपज को रख सकते है। इसकी खास बात यह है कि यह सोर ऊर्जा से चलता है।

सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर (Solar Panel Micro Cooling Chamber) के लिए प्रदेश सरकार इकाई लागत पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दे रही है।

आपको बता देकि सरकार की इस योजना के तहत 13 लाख रुपए निर्धारित की है जिस पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। माइक्रो कूलिंग चैंबर बनवाने के लिए 6.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है।

माइक्रो कूलिंग चैंबर पर सब्सिडी के लिए कहां करना होगा आवेदन

यदि आप बिहार के किसान हैं और सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर (Solar Panel Micro Cooling Chamber) बनवाना चाहते हैं तो आप आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) लिए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसेभी पढ़िए – राम मंदिर से लौटते ही पीएम मोदी ने किया सूर्योदय योजना का ऐलान, जानें पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?