Solar Panel Beneficial : सोलर पैनल लगाना कितना फायदेमंद, घर में सोलर पैनल लगवाने से पहले जरूर जान लें ये बातें!

Solar Panel Beneficial :

अगर आप अपने घर में Solar Panel लगवाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। Solar Panel लगवाने से पहले एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें।

आपको बता देकि विद्युत के अन्य उपकरणों की तरह आपको सौलर उर्जा पैनल में रख-रखाव का खास खर्च नहीं उठाना पड़ता। मतलब कि इसे एकबार लगवाओ और 20 से 25 साल तक के लिए फ्री में बिजली का लाभ उठाओ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में सौर ऊर्जा आम लोगों के लिए बिजली का विकल्प बन गया है। यह घर के बिजली बिल की अच्छी-खासी बचत भी होती है। बिजली की खपत की बढ़ती मांग और घटते उत्पादन के चक्र में तालमेल बैठाने के लिए यह सही विकल्प है।

समस्या ये है कि असल में लोग इसके उपयोग के बारे में समझ ही नहीं पाए हैं कि ये कैसे काम करती है? यह लोगों के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है? यह जाने बगैर इसे लगवाना अक्लमंदी नहीं होगी।

सूरज की कीरणों की गर्मी को बिजली या उर्जा में तब्दील कर देता है। Solar panel की प्लेट में लगे ढेर सारे सोलर फोटोवोल्टिक सेल मिलकर बिजली बनाने का काम करते हैं।

ये सेल ग्रिड पैटर्न में सोलर पैनल में व्यवस्थित किए जाते हैं। अधिकतर पैनल Crystalline Silicon Solar Cells से बने होते हैं। खास बात ये है कि यह बिजली बिल बचाने के साथ अधिक समय तक चलते हैं।

सौलर पैनल में 10 सालों में बैट्री को बदलना पड़ता है। एक सोलर पैनल को आप 20 से 25 साल तक चला सकते है। 1 kilowatt panels से एक घर की सामान्य बिजली की जरूरतें आसानी से पूरी की जा सकती हैं।

एसी वाले घरों में 2 kilowatt panels लगवाना चाहिए। क्योंकि सरकार इन पर सब्सिडी और लोन जैसी सुविधाएं भी देती है। अगर आपके यहां बिजली कम खर्च होती है, तो आपके लिए Grid Connected Solar PV System बढ़िया रहेगा।

यह 50 से 70 हजार रुपए के बीच आपको मिलेंगे। अधिक बिजली कटौती वाले इलाकों में रहने वालों के लिए ऑफ ग्रिड सोलर पैनल अधिक फायदेमंद होगा।इस पैनल की बैट्री थोड़ी महंगी कीमत पर मिलती है।

इस off grid solar panel के लिए आपको एक लाख रुपए तक खर्च करने होंगे। Solar Panel खरीदने के लिए राज्य सरकार की Renewable Energy Development Authority से संपर्क कर सकते हैं।

इसेभी पढ़िए – ये कंपनी खर्च करेगी पूरा पैसा, बिना पैसे खर्च किए अपने घर-दुकान में लगाइए सोलर पैनल, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?