Solar Panel Cleaning Tips :
आज के समय में बिजली बिल को कम करने के लिए लगभग हर कोई सोलर लाइट (Solar Light) और सोलर पैनल (Solar Panel) की तरफ ध्यान दे रहा है।
चाहे शहरों हो या फिर गांव, लगभग हर कोई घर के छत पर सोलर को आसानी से रखते हैं और धूप में बैटरी को चार्ज करके लाइट का इस्तेमाल कर करते हैं।
अगर बिजली कई दिनों तक नहीं आती है, तो Solar से चार्ज Battery ही काम आती है। खासकर गर्मी के मौसम में अगर कुछ दिनों के लिए लाइट कट जाए तो सोलर की लाइट की तरह भी सबका ध्यान जाता है।
लेकिन, घर में सोलर रखना ही काफी नहीं है। उसकी नियमित सफाई करना भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि, अगर सोलर अच्छे से साफ न हो तो बैटरी भी अच्छे से चार्ज नहीं होती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सोलर की सफाई के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से सोलर की सफाई कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
ऐसे करें शुरुआत
Solar Panel को साफ करना एक टास्क की तरह है। ऐसे नहीं कि झाड़ू लिया और सफाई के लिए निकल गए। Solar Panel Ki Safai के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की जानकारी होनी जरुरी है।
इसके लिए जेट पानी के साथ बेकिंग सोडा (Baking soda) की ज़रूरत पड़ेगी। अगर सोलर ऊंचाई पर मौजूद है तो आपको सीढ़ी की भी ज़रूरत पड़ सकती है। इसके अलावा सफाई के दौरान आप ग्लव्स ज़रूर पहने।
जेट पानी का करें इस्तेमाल
Solar Ki Safai के लिए सबसे पहले आप जेट पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप जेट पानी को सोलर पर अच्छे से प्रेस करें और कुछ देर छोड़ दीजिए।
कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश (cleaning brush) की मदद से पानी को साफ कर दीजिए। इससे सोलर पर मौजूद धूल-मिट्टी आसानी से हट जाएगा। जेट पानी से साफ करने के बाद किसी फ्रेश कपड़े से सोलर को अच्छे से पोंछ लीजिए।
दाग निकाले Solar Panel Remove Stains
Solar Ki Safai सिर्फ जेट पानी से करना ही काफी नहीं है। कई बार सोलर पर दाग भी लग जाते हैं, जिसके निकालना ज़रूरी है। अगर दाग नहीं हटता है तो कई बार बैटरी अच्छे से चर्च नहीं होती है।
ऐसे में दाग निकाले के लिए आप Baking soda का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक से दो लीटर पानी में तीन से 4 चम्मच Baking soda को डालकर अच्छे से घोल तैयार कर लीजिए।
घोल तैयार करने के बाद स्प्रे बोतल में भरकर सोलर पर अच्छे से छिड़काव कर लीजिए और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए। कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लीजिए।
इसेभी पढ़िए –