Rooftop Solar : सोलर पैनल होने वाले है सस्ते, जाने पूरी जानकारी!

Rooftop Solar :

वीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने रिन्युअल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिये सोलर के उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिये ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया है.

इसके तहत मंजूरी प्राप्त सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स के विनिर्माताओं और मॉडल में व्यापक तौर पर सुधार किये गये हैं. इसमें आवदेन शुल्क (Application Fees) में 80% की कमी के साथ लिस्टिंग वैधता अवधि को दोगुना करना शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंत्रालय द्वारा दिए गए बयान में कहा कि सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स के लिये मॉडल और विनिर्माताओं की लिस्ट (ALMM) Approved List of Models and Manufacturers व्यवस्था में व्यापक स्तर पर सुधारों को आगे बढ़ाया गया है.

इसका मुख्य उदेश यह है की लिस्टिंग में लगने वाले समय के साथ-साथ कम्पलायंस बोझ में कमी लाना और कारोबार की स्थिति को सुगम बनाना है।

आवेदन शुल्क में 80% की कमी.

ALMM में अतिरिक्त मॉडलों की सूची के मामले में कारखाने के निरीक्षण से छूट दी गई है। यह छूट उन मामलों में दी गई है जहां ALMM में अतिरिक्त मॉडलों की लिस्टिंग है और वे आवेदक द्वारा पहले से लिस्ट मॉडलों के समान हैं लेकिन कम वाट क्षमता के हैं.

आवेदन शुल्क के 90% की वापसी के साथ कारखाना निरीक्षण से पहले अपने आवेदन वापस लेने की अनुमति देना. मॉडल और निर्माताओं की स्वीकृत सूची (ALMM) भर्ती वैधता को 2 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष करना.

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से रजिस्ट्रेशन प्राप्त होने के 7 दिनों के भीतर एएलएमएम में अनंतिम भर्ती प्रदान करना है। सूचीकरण के लिए दो महीने की समय-सीमा, ऐसा न करने पर जिसे सूचीबद्ध माना जाता है.

छतों पर लगने वाली सौर परियोजनाएं और सोलर पंपिंग में कम से कम 19.50% मॉड्यूल दक्षता होगी और सोलर लाइटिंग के मामले में मानक 19% होगा।

घरेलू उत्पादन बढ़ाने में मिलेगी मदद-

पहले ही अगले 5 वर्षों के लिए प्रत्येक वर्ष 50 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की बोली आमंत्रित करने की घोषणा की है. इसमें 40 गीगावॉट की सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है.

इसेभी पढ़िए – गर्मियों का सीजन आने से पहले लगवाले 1kw का Solar Panel, कम कीमत में!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च ! Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा!