बिजली उत्पादन बढ़ाना चाहते हो? तो इस्तेमाल करे यह Solar Panel Cleaning Brush!

Solar Panel Cleaning Brush

आज हम आपको बताने वाले है सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश के बारेमे। यदि आप काफी लंबे समय तक अपने सोलर पैनल साफ नहीं करते हैं तो उसे पर डस्ट की एक बहुत मोटी लेयर जमा हो जाती है।

जिससे क्या होता है की आपका जो आउटपुट होता है वो बहुत कम हो जाता है यानि आपका सोलर पावर प्लांट बिजली बहुत ही कम बनाने लगता है। क्योंकि वो सूरज की रोशनी को अब्जॉर्ब ही नहीं कर पाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता देकि आप अपने सोलर पैनल को जितना साफ रखेंगे उतनाही वह Solar Panel ज्यादा बिजली बना पायेगा। यह Cleaning Brush आपको जरूर खरीदना चाहिए यदि आपने सोलर पैनल लगवाया है तो।

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको Solar Panel के बेस्ट क्लीनिंग ब्रश (Cleaning Brush) के बारेमे बताने वाले है, जिसे आप कम दाम में खरीदकर आप अपने Solar Panel की Cleaning कर सकेंगे।

सोलर पैनल की सफाई करते समय इन चीजों का रखे ध्यान

जब भी आप Solar Panel साफ कर रहे हो एक चीज को आपको हमेशा ध्यान रखनी है की किसी भी स्क्रैच वाले स्क्रबर से आपको उसे साफ नहीं करना है। जिससे की उसपर कोई भी स्क्रैच ना पड़े।

उसपे स्क्रैचेज ए गए तो सनलाइट आपके सोलर पैनल की सेल तक अच्छे से पहुंचेगी नहीं और इससे बिजली बनने में बहुत दिक्कत आ सकती है। मार्किट में सॉफ्ट नायलॉन ब्रिस्टल वाला एक ब्रश उससे ही Solar Panel को क्लीन करे।

Solar Panel Cleaning Brush Price

हम जिस Cleaning Brush के बारेमे बात कर रहे है ओ Kenbrook Solar Panel Cleaning Kit है। यह Cleaning Brush आपको 3 मीटर 4 मीटर 6 मीटर और 9 मीटर जितना लंबा मिल जाता है।

इस Brush के सामने एक नायलॉन का Brush लगा हुवा होता है। और साथ में PVC पाइप लगा हुवा होता है। PVC पाइप जो होता है वह एक वाटर सप्लाई पाइप होता है।

How To Use Solar Panel Cleaning Brush

Cleaning Brush में जो PVC वाटर सप्लाई पाइप लगा हुवा होता है उसको आपको क्या करना है की अपने घर के मोटर के साथ कनेक्ट कर देना है या फिर प्रेशर वाले नल पर भी लगा सकते है।

जब आप कनेक्ट कर देने है तो प्रेशर से डायरेक्ट Brush के अंदर पानी चला जायेगा जिससे क्या होगा की उस Brush से आप Solar Panel को बड़ेहि आसानी से Clean कर सकते है।

कहा से ख़रीदे यह Cleaning Brush

आपको बता देकि यदि आप इस Cleaning Brush को खरीदना चाहते है तो आप इसे amazon https://amzn.to/42yqUUA के वेबसाइट से खरीद सकते है। जिसपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो जल्द ही खरीद ले।

यदि आपका बजट कम है या फिर आपने छोटा सोलर पैनल लगवाया है तो आप यह Solar Panel Cleaning Brush https://amzn.to/3SSbIOQ खरीद सकते है। बस फर्क इतना है की इस Cleaning Brush में आपको खुद से पानी भरना होगा।

इसेभी पड़े – 399 Only CCTV Camera Shaped Solar Light

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car