Solar Energy Plant :
जैसे की सभी को पता ही है की आज के समय में Saur Urja की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। आने वाले समय में सभी लोग Saur Urja का ही इस्तेमाल करने वाले है।
ऐसे में स्मार्ट शहर इंदौर में सौर ऊर्जा उत्पादन को मौजूदा स्थिति में 1 वर्ष में ही 10 गुना बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गया है। आपको बता देकि Indore ने सातवां स्मार्ट सिटी – क्लीन सिटी पुरस्कार (Smart City – Clean City Award) जीता है।
इसके बाद दिल्ली भोपाल और Indore से नवीन ऊर्जा Saur Urja की योजनाएं शुरू कर दी गई है। उच्च पदस्थ अधिकारियों के अनुसार शहर को स्वच्छ,हवा स्वच्छ, जल और हरियाली के साथ सौर ऊर्जा में नई पहचान बनाना है।
Indore City क्षेत्र में तकरीबन 7000 स्थान पर सौर ऊर्जा से बिजली पैदा की जा रही है। अब इसे आगामी कुछ महीनों में ही 10 गुना करने के प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता देकि इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार एवं Indore के अधिकारियों के बीच वीडियो कांफ्रेंस स भी हो चुकी है। बताया जा रहा है की कम से काम उन 200 कॉलोनी में एक सप्ताह के भीतर सूची तैयार की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबित अगले 15 दिनों में यह तय हो जाएगा कि सौर ऊर्जा के लिए दी जाने वाली 20 से 30 फिसदी Subsidy के लिए इस महा अभियान के लिए कितने प्रतिशत और आगे बढ़ाया जाए। यह सब्सीडी 50 फीसदी भी हो सकती है।
यह 50 फीसदी सब्सीडी केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय, नवीन ऊर्जा मंत्रालय, मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग एवं नवीनकरण ऊर्जा विभाग के साथ ही मध्य प्रदेश नगरी प्रशासन विभाग की और से दी जा सकती है।
आपको बता देकि जहा अभी इंदौर शहर प्रति माह चार से पांच करोड रुपए की बिजली सौर ऊर्जा से बनती है वह अब इस अभियान के तहत 35 से 40 करोड रुपए प्रति माह की बिजली बना सकता है।
ऐसे में यह इंदौर शहर प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार घरेलू, गैर घरेलू , औद्योगिक और शासकीय सभी प्रकार के परिसरों को महाभियान में चुना जाएगा।
एक सप्ताह में विस्तृत जानकारी सभी के सामने आएगी
इंदौर शहर हमेशा से ही नवाचार में आगे रहा है सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई पहचान और नवाचार करने के लिए सभी विभागों से विमर्श हो रहा है इसकी जानकारी जल्द ही आपको मिल जाएगी।
इसेभी पढ़िए – बेहद कम खर्चे में लगवाएं अपने घर पर Solar Panel!