लो आ गई देश की पहली Solar Car, अब पेट्रोल, डिजल से छुटकारा, जाने रेंज व कीमत!

Solar Car

पुणे महाराष्ट्र स्थित स्टार्टअप कंपनी वेव मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। जिसका नाम ‘ईवा’ है।

बताया जा रहा है की यह कार पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलती है। जिसमें 250 किलोमीटर तक चलने की क्षमता है। इस Solar Car में 14 kWh की बैटरी दी गई है। जोकि Solar Panel के इलेक्ट्रिक आउटलेट के माध्यम से चार्ज होते रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vayva Mobility Eva सोलर कार का डिज़ाइन और लुक

कार के डिज़ाइन की बात करें तो यह एक आकर्षित लुक से साथ है। इस कार में कॉम्पैक्ट बिल्ड दिए गए है जिससे शहर में ड्राइविंग के लिए एकदम सही बनाई गई है।

इस सोलर कार के बॉडी की बात की जाए तो यह काफी हल्के पदार्थों से बनाई गई है। जिससे इस कार का वजन काफी कम किया गया है। ताकि इसकी दक्षता बढ़ाने में मदद मिल सके।

Vayva Mobility सोलर कर का सोलर फ़ीचर्स

इस Solar Electric Car में आपको दो व्यक्तियों के बैठने का स्पेस मिलता है। ईवा चार्ज करने में सुविधाजनक, जलवायु-नियंत्रित और ड्राइव करने और पार्क करने में आसान है।

यह कार रियरव्यू कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग सहित कई सुविधा दी गई है। इस Solar Electric Car की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

Vayva Mobility सोलर कार की शोरूम कीमत

कंपनी अपनी इस सोलर इलेक्ट्रिक कार को 2025 के शुरुआती महीना में सोलर कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकते हैं। आपको बता देकि इसकी कीमत 7 लाख रुपये है।

इसेभी पढ़िए – छत पर लगवाएं सोलर पैनल मिलेगी तगड़ी सब्सिडी, जानें कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car