Solar System For Atta Chakki
यदि आप अपना कोई बिजनेश करने की सोच रहे है तो गाँव और शहरो मे आटा चक्की का बिज़नेस (Atta Chakki Business) काफी तेजी से बढ़ रहा है, इस Atta Chakki बिना बिजली के चला सकते है।
नहीं आपको कोई बिजली बिल देना है जिसे सोलर पैनल के मदत से चला सकते है, जिससे आप कम कीमत में ज्यादा पैसे कमा सकते है, तो आज हम आपको Atta Chakki
को चलने में आपको कितने सोलर पैनल लगवाने होने इसकी जानकारी देने वाले है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पड़ना है।
आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम का उपयोग क्यों करें
बिजली के बिल को कम करने के लिए आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम स्थापित करना सबसे अच्छा तरीका है। जैसा आप सभी जानते है कि (aata chakki ke liye solar panel) आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम (Solar System For Atta Chakki) सबसे सस्ता उपाय है
सोलर सिस्टम कैसे फायदा देता है? Benefits of Solar System For Atta Chakki
आपको कम से कम 20HP वाली एक चक्की स्थापित करनी चाहिए ताकि आप प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपये तक का मुनाफा होगा.
- सोलर चक्की (Solar Atta Chakki) लगाने से हर महीने आप Diesel और Electricity Bills को जीरो कर सकते है।
- आप अपनी आटा चक्की (aata chakki ke liye solar panel) को सोलर पैनल की मदत से सुबह से शाम तक चला सकते है
- सोलर आटा चक्की लगा कर आप प्रति दिन लगभग 1500 – 2000 तक की कमाई कर सकते है.
- सोलर आटा चक्की (Solar Atta Chakki) लगाने से बिजली की निर्भरता खत्म हो जाती है
क्या सोलर से आटा चक्की मोटर चल सकती है – can solar run Atta Chakki motor
10 HP 3 Phase मोटर है जिससे आटा चकी और चूरा मिल चलते हैं जो दिन के समय सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक आटा चक्की सोलर पैनल से उत्पन्न हुई बिजली से चलते हैं। यहाँ पर Monocrystalline solar panel लगवा सकते है।
आटा चक्की के कनेक्शन सोलर पैनल सिस्टम से कैसे किए जाते है ?
- Motor: 10 HP 3 Phase Motor & 3 HP 3 Phase Motor
- How many watt solar panels: 30 * 420-watt Solar Panel
- Manufacturer – Ujjawal SOLAR
- Solar Panel Type: Mono PERC Solar Panel
- Installation Area – Tin Shade
- Connection Diagram – Series Connection (15 Solar Panels)
- Controller – 20 HP VFD, 3 Phase
- Change Over – Switch from Grid to Solar / Solar to Grid
आटा चक्की लगाने में खर्च कितना आएगा?
इस सिस्टम को लगाने के लिए 35000 – 42000 तक की लागत लग जाती है। 15 किलोवाट सोलर सिस्टम (15 kW Solar Panel System) लगाने का खर्च लगभग 4,80,000 रुपये आता है
जिनमें- सोलर पैनल, VFD, पैनल स्टैंड, सोलर वायर, लाइटिंग अर्रेस्टर, अर्थिंग किट, DCDB Box, MC4 Connector और Solar Installation शामिल होता है।
कितने किलोवाट का प्लांट लगाना पड़ेगा?
यदि 2 HP मोटर आटा चक्की है तो उसके लिए कम से कम 3 किलोवाट सोलर पैनल और 15 HP मोटर वाला आटा चकी है तो उसके लिए 22 किलोवाट सोलर पैनल पड़ेगा।
इसेभी पढ़िए – Solar Panel Online Kyu Kharide सोलर पैनल ऑनलाइन क्यों खरीदना चाहिए? ऑनलाइन खरीदने के फायदे!