Solar AC : सिर्फ दो सोलर प्लेट लगवाने पर घर की सभी AC चलेगी, जाने पूरी जानकारी!

Solar AC :

लगभग आप सभी के घरों में या ऑफिस में एक एसी जरूर लगी हुई होगी लेकिन आपको यह तो पता ही है कि दिन प्रतिदिन एसी की हवा बहुत महंगी होती जा रही है क्योंकि बिजली के बिल की दरों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।

पर इसका सलूशन यही है कि आपको नॉर्मल एसी normal ac की जगह सोलर एसी खरीदनी होगी लेकिन Solar AC खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर एसी क्या है Solar AC Kya Hai

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की सोलर एसी क्या है Solar AC एक नॉर्मल ए की तरह ही दिखती है लेकिन उसकी कुछ कार्य प्रणाली और संचालित करने के तरीके कुछ अलग हो जाते हैं।

जैसे की जनतेहि है की Normal AC only grid only पर ही हम चला सकते हैं लेकिन सोलर एसी को चलाने के लिए यहां पर बहुत सारे बिजली के ऑप्शंस मिल जाते हैं

सीधा आप सोलर से चला सकते हैं आप बैटरी से चला सकते हैं साथ ही में सोलर और बैटरी दोनों ही उपलब्ध नहीं है तो सीधा आप ग्रिड से चला सकते हैं।

अगर दिन में मान लीजिए बादल आ गए हैं और सोलर से बिजली कम जनरेट हो रही है तो आप जो ग्रिड है वह पावर मिक्स करके भी चला सकते हैं इसलिए हम इसे हाइब्रिड एसी भी कह सकते हैं।

सोलर एसी की कार्य प्रणाली यानी कि सोलर एसी को सीधे एसी करंट से चला सकते हैं डीसी करंट से चला सकते हैं और हाइब्रिड तरीके से भी चला सकते हैं

रूम के साइज के अनुसार सोलर एसी कौन सी खरीदनी चाहिए

रूम के साइज (room size) के अनुसार सोलर एसी कौन सी खरीदनी चाहिए मुख्यत अगर बाजार में जाएंगे आप तो आपको 1 ton and a half ton और 2 Ton की AC मिलती है लेकिन ज्यादातर लोग 1Ton और डेढ़ टन को ही प्रेफर करते हैं

यहां पर 1 ton ac की बात करते हैं तो आपके रूम की साइज 80 से लगभग 120 वर्ग फूट है तो आप 1 टन की एसी ले लीजिए 1 ton solar ac कब खरीदनी चाहिए यानी कि आपके रूम की साइज 120 वर्ग फुट से लेकर 190 वर्ग फुट तक है तो आपको 1 टन की एसी खरीदनी चाहिए।

2 ton ac आपके रूम की साइज लगभग 190 वर्ग फुट से भी ज्यादा है यानी कि बहुत बड़ा हॉल है आप वहां पर 2 टन की एसी खरीद सकते हैं।

कितने टन एसी के लिए कितने किलोवाट सोलर की आवश्यकता होती है Kitne Ton AC Ke Liye Kitne Kilowatt Solar Panel Ki Jarurat Padengi

जब आप मार्केट में Solar AC खरीदने जाते हैं तो बहुत सारी कंपनियां आपको पूरा पैकेज बना के देती है साथ में ही Solar Panel भी देती है बैटरी भी देती है सोलर इन्वर्टर भी देती है और Installation Accessories भी देती हैं

लेकिन अगर केवल आप सोलर एसी खरीद रहे हैं तो आपको कितने टन एसी के लिए कितना सोलर की आवश्यकता होती हैं आइए बात करते हैं कि 1 Ton ac की।

1 टन ऐसी के लिए कितने वाट का सोलर पैनल लगेगा 1 Ton Ac Ke Liye Kitne Watt Ka Solar Panel Lagega

1 Ton अगर आपने ऐसी खरीदी है तो आपको यहां पर सोलर पैनल जो है वो लगभग 1 kilowatt लेना होता है सोलर इन्वर्टर है वो आप Upgrade Inverter 2.5 KVA ले सकते हैं इससे ज्यादा भी ले सकते हैं

लेकिन 2.5 KVA से कम नहीं लेना है इसके साथ में solar battery 150 ए की चार बैटरी की आवश्यकता होती है और जो भी सोलर Installation Accessories है वो आपको खरीदना होता है

1 टन की एसी के लिए बात करें तो आपको यहां पर सोलर पैनल जो है 2.5 kilowatt लेने हैं solar inverter की बात करें तो off grade solar inverter आप 4kv या फिर 5 ले सकते हैं साथ में ही बैटरी आप 150 ए के चार बैटरी कम से कम लेनी होती है।

यहां पर चार बैटरी इसलिए बोल रहा हूं कि जो आपका इन्वर्टर है वो 48 volt का है। सलिए आपको चार बैटरी लगाना बहुत जरूरी होता है साथ ही में installation के जितने भी एक्सेसरीज है वो आपको लेना ही पड़ता है।

सोलर एसी के फीचर्स Features of solar AC

solar ac के Features की बात करें तो फर्स्ट ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली है यानी कि ये किसी भी प्रकार का co2 गैस उत्सर्जित नहीं करता है जहां पर आप देखते हैं कि सामान्य एसी अगर आप रोजाना छ से 8 घंटे चलाते हैं तो सालाना 2000 से 3000 पाउंड co2 गैस उत्सर्जित करता है।

सोर एसी में आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी और ऐप कंट्रोल मिल जाता है यानी कि आप वाई-फाई के जरिए कनेक्ट करके दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आप अपनी एसी को कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही में पूरे दिन की बिजली खपत कितना हुआ है वह सारा डाटा आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

फोर वे स्विंग four way swing : सोलर एसी में आपको चारों तरफ एयर फ्लो का ऑप्शन भी मिल जाता है उसे फोर वे स्विंग के नाम से जाना जाता है

टर्बो कूलिंग मोड turbo cooling mode : यानी कि इसकी सहायता से आप एसी कंप्रेसर को तुरंत चालू कर सकते हैं और जल्दी से आपके कमरे के तापमान को कम कर सकते हैं सोलर एसी आपको फाइव स्टार रेट के साथ भी मिल जाती है।

सोलर एसी के फायदे क्या-क्या हैं Solar AC Ke Fayde Kya Kya Hai

सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके 80% की बिजली को बचाता है यह एसी सोलर से चलता है तो पावर जनरेशन का जो खर्चा है वो one time लगता है

यानी कि जो भी आप Solar Panel वगैरह लगा रहे हैं वो वन टाइम आपको इन्वेस्ट करना होता है। सके बाद में आपको लंबे समय तक कोई भी बिल बरने की आवश्यकता नहीं होती है

सोलर एसी की लागत Solar AC Ki Lagat

सोलर एसी जब खरीदने जाएंगे तो आपको कई सारी कंपनियां मिल जाएगी और अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग कीमत बताएगी आपको हम यहां पर कुछ अनुमानित कीमत बता रहे हैं।

जब आप एक टन की एसी खरीदते हैं तो यहां पर आपको 1 लाख से ₹1,20,000 देने होते हैं जब आप 1 ton AC खरीदते हैं तो 1,40,000 से 1,50,000 की कीमत लगती है।

सोलर एसी वारंटी Solar AC Warranty

की बात करते हैं तो एसी यूनिट की Warranty 1 साल होती है कम प्रेसर की वारंटी यहां पर 10 साल मिल जाती है साथ ही में Solar Panel की Warranty 25 साल मिलती है

सोलर इनवर्टर की वारंटी दो से 5 साल मिलती है कई सारे hybrid inverter हैं उसके 10 साल तक भी आपको Warranty मिल जाती है

इसेभी पढ़िए – ना बत्ती गुल,ना बिल फुल, फ्लैट आपका पावरफुल, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car