Solar Panel :
आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम का है। इस आर्टिकल को आपको शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना है। तो चलिए जानते है आखिर इस आर्टिकल में ऐसे क्या है।
तो आपको बता देकि गर आपके घर में पुराना इनवर्टर है (Inverter) और 150 एंपियर की बैटरी लगी है तो सिर्फ 1 Solar Panel लगाकर आप अपनी जो 150 ampere battery है उसे आप फुल चार्ज कर सकते हो।
आप किस तरीके से एक पैनल को लगाकर अपनी जो 150 एंपियर की उसको चार्ज कैसे करोगे कौन सा डिवाइस लगेगा सारा कुछ जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े।
और यह वहां के लिए बहुत ही अच्छा है जो छोटा घर है या दुकान है या ऑफिस है वहां पर इनवर्टर बैट्री लगे होते है वहां पर यह 1 Solar Panel लगाते हो तो यह 1 SOlar Panel ही आपकी जो 150 ampere battery उसको फुल चार्ज कर देगा।
और आपको बता देकि जो 150 ampere battery होती है और नार्मल घर में जो बैक अप होता है ओ 5 से 6 घंटे का होता है वह बहुत होता है। यदि आपको भी बिजली की समस्या है तो यह सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट है।
सोलर पैनल लगवाने के लिए क्या क्या लगेगा
तो आपको बता देकि आपको एक स्टैंड जरुरत पड़ेगी, और साथी में charging controller लगेगा 20 एंपियर वाला जोकि 12v और 24v दोनों के सेट अप में सपोर्ट देगा। यानी कि आपके पास अगर डबल बेड टी भी लगी हुई है घर में उसमें भी यह डिवाइस काम करेगा।
और आपके पास अगर छोटे पैनल हैं जैसे 50watt से लेकर 180watt या फिर 430watt तक के जितने भी पैनल है उन सब पैनल को सपोर्ट करेगा। और इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है।
इसी charging controller की मदत से आप एक सोलर पैनल पर 150Ah Battery को फुल चार्ज कर सकते है। यदि आप यह charge controller खरीदना चाहते है तो यह ऑनलाइन खरीद सकते है।
कैसे लगवाएं चार्जिंग कंट्रोलर
इसे लगवाने के लिए आपको सबसे पहले चार्जिंग कंट्रोलर के दोनों प्लस और माईनस वायर को बैटरी से कनेक्ट करने होंगे। और अब सोलर पैनल की जो प्लस (+) और माईनस (-) वायर उन्हें भी चार्ज कंट्रोलर से जोड़ देना है। जिससे यह चार्ज होना शुरू हो जायेगा।
इसेभी पढ़िए – ये Solar System लगाने के बाद बिजली के कनेक्शन की जरुरत कभी नहीं पड़ेंगी!