Solar Panel : सस्ती बिजली के लिए घर में लगवाना चाहते हैं सोलर पैनल, तो जानिए कितना आएगा खर्च!

Solar Panel :

solar power production से होने वाले फायदों के कारण लोग सोलर पैनल की तरफ तेजी से बढ़ रहे है, इसकी वजह है कि इससे कम खर्चे पर पर्याप्त बिजली मिलती है.

जिससे साथ ही यह ग्रिड पर आपकी ज्यादा निर्भरता को भी कम करेगा. इसके अलावा सोलर पैनल पर एक्साइटिंग टैक्स इंसेंटिव्स (Tax Incentive) और रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट इसे घरों में इनस्टॉल कराने के लिए एक बेहतर विकल्प बनाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कम होगा बिजली बिल

आज के समय में हर किसी के घर में एलईडी टीवी, फ्रिज, एसी और तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बड़े पैमाने पर उपयोग किए जाते हैं, जिसकी वजह से घर का बिजली बिल (Electricity Bill) बहुत ज्यादा आता है.

यदि आप अपने घर में सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने के बावजूद आप अपने पैसे बचा सकते हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकते है।

आपको बता देकि एक 5 kilowatt solar panels system हर दिन लगभग 20 से 25 यूनिट बिजली बना पाता है, आप अपने हिसाब से लगवा सकते है।

इतना आ सकता है खर्च

यदि आप पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) टेक्नोलॉजी वाला सोलर इन्वर्टर खरीदते हैं, तो आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जरूर लगवाना चाहिए. जिसका आपको करीब 1.5 लाख रुपए का खर्चा आ सकता है.

MPPT) टेक्नोलॉजी वाला सोलर इनवर्टर लगवाना चाहते हैं, तो आप मोनो पर्क हाफ कट टेक्नोलॉजी खरीदने पर विचार कर सकते हैं. इसकी कीमत करीब 1.75 लाख रुपए हो सकती है.

एक और ऑप्शन

इसके अलावा आपके पास pwm technology solar inverter और Polycrystalline Solar Panel खरीदने का ऑप्शन भी है, जो आपको बेहद ही कम कीमत पर मिल सकता है.

PWM technology solar inverter की कीमत लगभग 45,000 रुपए की है। जिसमें आपको चार 100 Ah सोलर बैटरी की जरूरत होगी जिनकी कीमत 4,000 रुपए हो सकती है.

जबकि एक 5 kilowatt solar panels आपको 1.5 लाख रुपए में मिलेगा, जिसमें एक्स्ट्रा कॉस्ट लगभग 25,000 रुपए तक आ सकती है. कुल मिलाकर इसमें लगभग 2.60 लाख रुपए का खर्च आएगा.

इसेभी पढ़िए – लूम सोलर फ्रैंचाइज़ सिर्फ 1000 रु. में शुरु करें? जानें दस्तावेज और लाभ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EMI पर लगवाएं सोलर पैनल, जाने पूरी जानकारी! अपने घर की छत पर Solar Panel लगवाने के फायदे। 1 Ton AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी। 24 घंटे चलेगा AC, फिर भी नहीं आएगा बिजली बिल, जाने कैसे! 1KW से 3KW सोलर पैनल लगाने पर मिलती है इतनी सब्सिडी!