Solar Panel Subsidy : सरकार दे रही है पैसा, सोलर पैनल लगाएं और मुफ्त में बिजली पाएं!

Solar Panel Subsidy :

देश में इन दिनों बिजली की बहुत ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है। एक तरफ बिजली संयंत्र कोयले के स्टॉक (Coal Stock) में कमी का सामना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ तपती गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

ऐसे मुश्किल समय में बिजली के समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन एनर्जी (Green Energy) काफी मददगार साबित हो सकती है. घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता देकि सोलर पैनल के लिए भारत सरकार द्वारा आपकी लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी (Solar Subsidy) भी देती है.

आइए जानते हैं कि सोलर पैनल लगवाने का खर्च (Solar Panel Cost) कितना आएगा और सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी मिलेगी.

अगर आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले ये समझें कि आपको प्रति दिन कितनी बिजली की जरूरत होती है। आपके घर में बिजली से चलने वाले कितने उपकरण हैं.

मान लीजिए कि आपके घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, 1 पानी की मोटर और टीवी जैसी चीजें बिजली से चलने वाली हैं. इसके लिए आपको एक दिन में 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी.

मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल इस समय नए टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल हैं. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जेनरेट होता है.

अगर आप ऐसे ही चार सोलर पैनल को मिलाकर लगाते हैं, तो आपको रोजाना 6-8 यूनिट तक बिजली आसानी से मिल जाएगी. ये 4 सोलर पैनल करीब 2 किलोवाट के होंगे.

सरकार दे रही है सब्सिडी Sarkar De Rahi Hai Subsidy

अगर आप 3kw Ka Solar Rooftop Panel लगवाते हैं, तो आपको सरकार 40% Subsidy देगी. वहीं, अगर आप आप 10 Kilowatt Ka Solar Panel लगवाते हैं तो आपको 20 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.

कितना आएगा खर्च Kitna Aayega Kharch

अगर आप 2 kw Solar Panel लगवा रहे हैं तो इसका खर्च लगभग 1.20 लाख रुपये तक आएगा. मगर आपको इस पर 40% Subsidy Sarkar Se Mil Jayegi, तो आपकी लागत घटकर 72 हजार रुपये रह जाएगी और सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई Aaise Kare Apply

Solar Rooftop लगवाने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जना होगा. इसके बाद आपको अप्लाई फॉर Solar Rooftop पर क्लिक करना होगा.

आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा यहां आप ने राज्य के अनुसार लिंक का चयन करें. इसके बाद फॉर्म खुल जाएगा. इसमें आप अपनी सारी जानकारियां भर दें. सब्सिडी की राशि सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के भीतर आपको मिल जाएगी।

जरुरी सूचना – देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे किसान भाइयों का बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसभी पढ़िए – Luminous 2kw Solar System लगाने का खर्चा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EMI पर लगवाएं सोलर पैनल, जाने पूरी जानकारी! अपने घर की छत पर Solar Panel लगवाने के फायदे। 1 Ton AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी। 24 घंटे चलेगा AC, फिर भी नहीं आएगा बिजली बिल, जाने कैसे! 1KW से 3KW सोलर पैनल लगाने पर मिलती है इतनी सब्सिडी!