Best Solar Panels Brand जाने किस कंपनी का लगवाएं सोलर पैनल!

Best Solar Panels Brand :

आज के समय में बहुत सारी सोलर पैनल की कंपनीया है। जैसे की टाटा पावर, सन पवार, लुमिनस, माइक्रोटेक ये बस एग्जांपल्स हैं, अगर आप देखोगे तो ऐसे 100 से भी ज्यादा कंपनी हैं सिर्फ इंडिया में जो की सोलर के प्रोडक्ट्स बेचती है।

यदि आप Solar Panel खरीदना चाहते है तो इन सब कंपनी में से आपको कोई एक Solar Panel खरीदना होगा। बेस्ट कंपनी का Solar Panel खरीदने के लिए आपको उस कंपनी के बारेमे पता होना बहुत जरुरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की कोनसा कंपनी का Solar Panel Best और Solar Panel खरीदते समय किन चीजों का घ्यान रखना है।

आज के समय में हर कंपनी खुद कोही बेस्ट कंपनी बताती है, लेकिन क्या सही में बेस्ट है हम आज आपको कुछ क्राइटेरिया के बारे में बात करेंगे जिससे आप अच्छे ब्रांड का Solar Panel खरीद सके।

Certified

सर्टिफिकेट यानी कोई ऑर्गेनाइजेशन उसे ब्रांड को ऑफीशियली रिकॉग्नाइज्ड किया हुआ रहना चाहिए। Solar Panel के लिए 3 सर्टिफिकेट है।

(ALMM) Approved List of Models and Manufacturers : यह लिस्ट गवर्नमेंट की होती है, वर्नमेंट सारी कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) यूनिट्स को फिजिकल जांच करते हैं।

और फिर लिस्ट बनाती है की ताकि कोई भी गवर्नमेंट का प्रोजेक्ट हो इंडिया में तो वही कंपनी वो प्रोजेक्ट में इंक्लूड होगी जो ALMM लिस्ट में हो तो ALMM लिस्ट में सारी गवर्नमेंट सर्टिफाइड कंपनी ही होंगे।

BIS – Bureau of Indian Standards : एक ऐसा इंपॉर्टेंट अप्रूवल है जो की थर्ड पार्टी देती है यानी एक थर्ड पार्टी अप्रूव करती है

की उसे प्रोडक्ट की या ब्रांड की क्वालिटी अच्छी है या नहीं है गारंटी मिलती है की वो प्रोडक्ट सेफ है और रिलायबल भी, तो इस 2 मार्किंग सर्टिफिकेट को आपने देखना है Solar Panel खरीदते समय।

सोलर पैनल की Warranty

सोलर पैनल्स में दो टाइप की वारंटी होती है पहली है प्रोडक्ट वारंटी दूसरी है परफॉर्मेंस वारंटी (Performance Warranty) दोनों वारंटी अच्छे से समझे। इसमें आम आदमी को बहुत ही कन्फ्यूजन हो जाता है। Warranty में फिजिकल डैमेज इंक्लूडेड नहीं होती है

Product Warranty : सोलर पैनल्स में बस बर्ड्स (Bus Birds) होते हैं जो कनेक्टेड होते हैं एक दूसरे से एक भी Bus Birds बार काम करना बंद हुवा तो पूरा पैनल ही कम नहीं करेगा। आपने बहुत टाइम देखा होगा की पैनल के बीचोबीच जला हुआ ऐसा डैमेजेस जो की सैन से हो जाते हैं बिना ह्यूमन इंटरफेयर इस कंडीशन पर ही कंपनी रिप्लेसमेंट देगी।

सब कंपनी अलग वारंटी टाइम देती है कुछ 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी देती है जैसे की वरी कुछ 12 साल देती हैं जैसे की Vikram Solar और एक ही कंपनी है जो 25 साल की प्रोडक्ट वारंटी देती है और वो है सन पावर ये इसीलिए क्योंकि उनके पैनल्स में बस बर्ड्स ही नहीं होते हैं।

Performance Warranty : ये वारंटी आपको गारंटी देती है की जितना आपका Solar Panel आपको आज आउटपुट दे रहा है आने वाले 12 साल में उसका 90% देगा और फिर 25 साल तक उसका आउटपुट 80% हो जाएगा।

मतलब अगर आपका सोलर पैनल आज 10 यूनिट देता है तो नेक्स्ट 12 साल में आउटपुट नो यूनिट होगा और 25 साल होते-होते आउटपुट 8 Unit हो जाएगा तो आपको ये कंफर्म करना है की कौन सी कंपनी बहुत ज्यादा वारंटी दे रही है।

Brand Value : ऐसा ब्रांड का Solar Panel ख़रीदे जो बहुत एक्सपीरियंस्ड है, इंडस्ट्री में और रिलायबल हो ताकि फ्यूचर में आपको सर्विस की जरूरत पड़े तो आपको वो कंपनी टाइम पे सर्विस दे सकें।

एक्सपीरियंस कंपनी (Experience Company) इसीलिए क्योंकि आजकल बहुत सारे ब्रांड है जो थोड़े साल में बंद हो जाते हैं और आपका प्रोडक्ट 25 साल की वारंटी देता है उसे 25 साल के लिए कंपनी का भी होना जरूरी है।

हमारे मुताबित है ये टॉप 5 सोलर ब्रांड

Waaree Solar Panel : Waaree कंपनी Solar Panel Manufacture करती है यह क्वालिटी प्रोडक्ट्स को लो प्राइस में बेचने के लिए जाने जाती है तो ये ब्रांड सबसे बेस्ट है और टॉप में आता है।

Tata Solar Power : ये रही सबसे भरोसेमंद कंपनी ये पिछले 30 साल से इंडस्ट्री में है और ये हमेशा अच्छा परफॉर्म करती है बहुत सारी इंटरनेशनल कंपनी इनके साथ एफिलिएट करती हैं इनकी अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट्स और इसके लिए फेमस है।

Vikram Solar : विक्रम के पैनल्स हाई एफिशिएंसी के होते हैं और ये पुरी दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं ये बहुत ही एक्सपीरियंस कंपनी है इसीलिए इनका सर्विसिंग और प्रोडक्ट्स भी सही है।

इसेभी पढ़िए – खुद से सोलर पैनल लगवाने का खर्च, Khud Se Solar Panel Lagwane Ka Kharch!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?