Renewable Energy Service Company : ये कंपनी खर्च करेगी पूरा पैसा, बिना पैसे खर्च किए अपने घर-दुकान में लगाइए सोलर पैनल, जाने पूरी जानकारी!

Renewable Energy Service Company :

जैसे की सभी देखते ही आ रहे है की दुनिया Renewable Energy Resources बढ़ती जा रही है। ताकि पर्यावरण को को बचाया जा सके, इसी के चलते आजकल लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाना पसंद कर रहे है।

पावर प्लांट्स से आने वाली इलेक्ट्रिसिटी के लिए अक्सर हम प्रति माह बिजली का बिल भरते आ रहे है। जबकि solar panel install कराना एक इन्वेस्टमेंट की तरह होता है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता देकि solar panels installed करने में आपको बार इन्वेस्ट करना होता है इसके बाद आपको बिजली बिल से छुटकारा मिल जायेगा। लेकिन याद रहे कि इलेक्ट्रिसिटी की यूनिट्स के हिसाब से आपको सोलर सिस्टम लगवाना होगा।

अगर आप भी सोलर पैनल के जरिए बिजली चाहते हैं और आपके पास Solar System लगवने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो आपको बता देकि एक कंपनी ऐसा मॉडल लेकर आई है, जो आपके घर पर सोलर सेटअप करेगी और हर महीने इस्तेमाल की गई बिजली का आपसे चार्ज लेगी.

क्या है RESCO मॉडल Renewable Energy Service Company

RESCO (Renewable Energy Service Company) कंज्यूमर्स को Renewable Energy Sources के माध्यम से एनर्जी प्रदान करती है. यह कंपनी के मॉडल लेकर आई है, जिसके तहत छत पर solar panels installed किए जाते हैं.

Renewable Energy Service Company Model के तहत इंस्टॉल किए गए Solar Panels का मैनेजमेंट कंपनी के पास रहता है.

Project के जरिए उत्पादित होने वाली बिजली या तो ग्रिड को या उस कंज्यूमर को सप्लाई की जाती है जिसे घर पर Solar Panels लगवाया होता है।

Renewable Energy Service Company Model सोलर में ग्राहक को किसी भी तरह का भुकदान नहीं करना होता है। इंस्टॉल किए गए पूरे प्रोजेक्ट को RESCO मैनेज करती है, सिर्फ आपको इस्तेमाल की गई बिजली के लिए सिर्फ भुगतान करना होता है.

Renewable Energy Service Company Advantages Of The Model

Renewable Energy Service Company Model के तहत पूरे प्रोजेक्ट को मैनेज और ऑपरेट करने की पूरी जिम्मेदारी RESCO की रहती है, जिससे कस्टमर्स को भारी निवेश करने से छुटकारा मिलता है.

प्रोजेक्ट से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त एनर्जी को RESCO बेच सकती है, जिससे एनर्जी का नुकसान होने से बच जाता है. इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न करने के लिए सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स किफायती विकल्प हैं. यह मंथली कॉस्ट को कम करने में मदद कर सकते हैं.

solar energy वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मददगार है क्योंकि यह फॉसिल फ्यूल्स की तरह कार्बन रिलीज नहीं करता है.

इसेभी पढ़िए – अब Tata का सोलर सिस्टम लगवाना हुआ आसान, जानिए इतनी किफायती कीमत!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
8kw Solar System लगवाने की कुल लागत क्या है? Waaree 2kw सोलर सिस्टम की कीमत 2024 में कितनी है ? 90 हजार रुपए में लगवाए 3kw Solar System! Flexible Solar Panel लगाने की कीमत ! Tata Company 3kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च !