यहाँ से करे PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन, लगवाएं घर पर सोलर पैनल!

PM Surya Ghar Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा मुफ्त बिजली स्‍कीम की घोषणा की है। इसका नाम ‘PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana’ जोकि एक रूफटॉप सोलर स्‍कीम (rooftop solar scheme) है।

इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों को Muft Bijli का लाभ दिया जाने वाला है। इस योजना का उदेश यह है की हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल हम आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट देने वाले है, जिससे आप बड़ेहि आसानी इस योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते है।

PM Surya Ghar Yojana Form Eligibility (पीएम सूर्य घर योजना फॉर्म पात्रता)

सबसे पहला पॉइंट आपकी जो इनकम income है आपके पूरे परिवार की जो सालाना आय है वह 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए,

इसका एक साफ-साफ मतलब यह भी है कि आपके घर में कोई सरकारी कर्मचारी Government employee नहीं होना चाहिए।

आपका घर हमारे मुताबित से पक्का भी यहां पर मांगा जाएगा कच्चे मकान पर ये शायद आवेदन नहीं हो पाएगा तो यह भी आपको यहां पर ध्यान रखना चाहिए।

अगला पॉइंट यहां पर ये है कि आपका जो बिजली Bijli का खर्चा है वो प्रत्येक महीने का 300 Unit से ज्यादा नहीं होना चाहिए जिन घरों के खर्चे 300 Unit से ज्यादा है

PM Surya Ghar Yojana 2024 आवेदन कैसे करें:

pmsuryaghar.gov.in वेब पोर्टल में पर जाए। वेब पोर्टल पर प्रवेश के बाद स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी, जिसमें रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन कर सकते है। यहां एप्लाई फोर Rooftop Solar लिखा हुआ बटन पर क्लिक करना होगा

Rooftop Solar के लिए आवेदन करने पर सामने Registration करने के लिए एक स्क्रीन खुलेगी, इसमें Registration करना होगा

Registration के लिए राज्य का नाम, जिले का नाम, डिस्कॉम का नाम और अपना के नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी

प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपके कनेक्शन नंबर की सभी जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें सौर कनेक्शन की जानकारी भरनी होगी,

जितना कनेक्शन लेना और स्थान चयन करने गुगल मैप पर अपना solar connection लगवाने की जानकारी देनी होगी। इस योजना में आवेदन करने की यह है सबसे आसान प्रक्रिया।

इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगवाने से पहले जान ले की, सबसे अच्छा Solar Panel कौन सा होता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सोलर पैनल खरीदते वक्त रखे इन 5 चीजों का ध्यान! Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत! सोलर ऊर्जा से आपके घर को 4 बढ़े लाभ! Top Performing Solar Energy Share List देखे यहाँपर सोलर पैनल के लिए ग्रिड सिस्टम बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?